देहरादून, 19 मई 2025: नीरज उत्तराखंडी
सेवानिवृत्त परिचारक ब्रह्मानंद शर्मा ने राइका (राजकीय इंटर कॉलेज) त्यूनी, देहरादून के प्रधानाचार्य एवं प्रशासनिक अधिकारी पर गंभीर आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को शिकायत पत्र सौंपा है। ब्रह्मानंद शर्मा का आरोप है कि सेवा निवृत्ति के दस माह बीत जाने के बावजूद उन्हें पेंशन और ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं किया गया है, और इसके बदले उनसे खुलेआम रिश्वत मांगी जा रही है।
शिकायत पत्र में उन्होंने उल्लेख किया है कि उन्हें पिछले दस महीनों से पेंशन एवं ग्रेच्युटी का लाभ नहीं मिल रहा है, जिससे उनके परिवार के भरण-पोषण में भारी कठिनाई हो रही है। शर्मा के अनुसार, उन्हें कई बार राइका त्यूनी के कार्यालय में प्रधानाचार्य द्वारा बुलाया गया ।उन्होंने बताया कि वे पहले ही दस बार कार्यालय के चक्कर काट चुके हैं, लेकिन भुगतान अब तक लंबित है।
पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि न केवल उन्हें अनावश्यक रूप से तंग किया जा रहा है बल्कि मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया जा रहा है। शर्मा ने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि संबंधित प्रधानाचार्य और प्रशासनिक अधिकारी के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए ताकि उन्हें उनका भुगतान बिना किसी उत्पीड़न के मिल सके।
उन्होंने यह भी मांग की है कि उन्हें 8 अगस्त 2024 से अब तक की बकाया धनराशि पर 7.75% वार्षिक ब्याज के साथ मानसिक उत्पीड़न के लिए क्षतिपूर्ति भी प्रदान की जाए।
जिलाधिकारी कार्यालय ने दिनांक 19 मई 2025 को शिकायत प्राप्त कर जन शिकायत निवारण दिवस पर इसे दर्ज कर लिया है और आगे की जांच प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।