दर्दनाक हादसा: खाई में गिरी कार। तीन युवाओं की मौत
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड के नैनीताल में सेंट्रो कार के गहरी खाई में गिरने से हुए दर्दनाक हादसे में तीन युवाओं की मौत हो गयी। शादी से 18 नवम्बर को लौट रहे युवाओं की कार लगभग 500 फ़ीट गहरी खाई में गिरी, जिसका दो दिन बाद आज पता चल सका। भूमियाधार के समीप हुए हादसे में पुलिस रैस्क्यू कार्य में जुटी, परिजन भी मौके पर पहुंचे।
बता दें कि, नैनीताल से लगे भूमियाधार क्षेत्र में आज सूचना के बाद पुलिस ने रैस्क्यू ऑपरेशन चलाया। भवाली मार्ग में मस्जिद मोड़ के समीप गहरी खाई में एक सेंट्रो कार होने की पुष्टि हुई। रैस्क्यू ऑपरेशन के दौरान पुलिस को 18 नवम्बर की रात शादी से लौट रहे तीन युवाओं के शव मीले। पुलिस के अनुसार युवा सुयालबाड़ी में एक शादी समारोह में शिरकत कर अपनी कार से लौट रहे थे।
युवा हल्द्वानी में हल्दूचौड़ के रहने वाले हैं, जो पिछले 36 घंटे से गुमशुदा थे। ज्यूलिकोट पुलिस युवाओं की दो दिनों से तलाश में जुटी थी। आज पुलिस को ये तीनों युवा मृत हालत में मिले। पुलिस ने तीनों को रैस्क्यू कर पंचनामा भरा और पोस्ट मोर्टाम के लिए भेज दिया है। ज्यूलिकोट से भवाली को जोड़ने वाले मार्ग में हुए इस हादसे में राहगीरों की भीड़ जुट गई है।