आशा कार्यकत्रियों ने अश्लील हरकतों के खिलाफ सौंपा डीएम को ज्ञापन। कार्यवाही की मांग
टिहरी। आशा कार्यकत्री संगठन ने जिलाधिकारी टिहरी को ज्ञापन सौंप कर आशा कार्यकत्रियों को प्रताड़ित करने एवं उनके साथ अभद्र व्यवहार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की है। बीते गुरूवार को आशा कार्यकत्रि संगठन के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी ईवा आशीष श्रीवास्तव को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन सौपते हुए आशा कार्यकत्रि संगठन की जिलाध्यक्ष गीता नेगी ने कहा कि, कोरोना महामारी के कारण देश में पूर्ण लॉकडाऊन के समय से अब-तक आशा कार्यकत्रियां अपनी जान को जोखिम में डालकर सेम्पलिंग व सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का क्षेत्रवासियों से पालन कराने के लिए लगातार कार्य कर रहे हैं।लेकिन कुछ आसामाजिक व्यक्तियों द्वारा लगातार लॉकडाऊन का उल्लंघन कर आशा कार्यकत्रियों को प्रताड़ित कर उनके साथ अभद्र व्यवहार कर रहे है, और साथ ही उन्हें डराया धमकाया जा रहा है। जिसकी रिपोर्ट बनाकर उच्च अधिकारियों को भी दी गयी। लेकिन उन व्यक्तियों के खिलाफ अब तक कोई कार्यवाही नहीं की गयी है। जिसके चलते आशा कार्यकत्रिया आहत हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से आशा कार्यकत्रियो को प्रताड़ित एवं अभद्र व्यवहार करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग की। ज्ञापन देने वालो में संगठन की सचिव रजनी गुसाईं, अनिता पवांर, कुसुम, सीमा रावत, रजनी खण्डूड़ी, लक्ष्मी नेंगी, रजनी खण्डूड़ी आदि मौजूद थे।