गन्ने का मूल्य बढ़ाने के लिए उत्तराखंड क्रांति दल ने भेजा मुख्यमंत्री को ज्ञापन
उत्तराखंड क्रांति दल ने गन्ने के समर्थन मूल्य के लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा। जिसमें समर्थन मूल्य 450 प्रति कुंतल करने की मांग की है। उत्तराखंड क्रांति दल ने आज डोईवाला शुगर मिल में अधिशासी निदेशक मनमोहन रावत के माध्यम से मुख्यमंत्री को एक ज्ञापन प्रेषित करते हुए मांग की है कि, गन्ने का खरीद मूल्य तत्काल घोषित किया जाए।
उत्तराखंड क्रांति दल ने कहा कि, गन्ने का समर्थन मूल्य रु.450 प्रति कुंतल घोषित किया जाए। गौरतलब है कि आज मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जी ने गन्ने का पेराई सत्र का शुभारंभ किया है। लेकिन अभी तक गन्ने का समर्थन मूल्य घोषित नहीं किया गया है। उत्तराखंड क्रांति दल ने कहा कि 2 साल से गन्ने का खरीद मूल्य नहीं बढ़ाया गया है। एक बार सिर्फ एक रुपए बढ़ाया गया।
इसके अलावा उत्तराखंड क्रांति दल ने डोईवाला शुगर मिल द्वारा स्थापित प्राथमिक स्कूल का भवन गिलास घोषित होने के कारण बेरोजगार हुई भोजन माताओं का मुद्दा भी उठाया। इस पर अधिशासी निदेशक ने आश्वासन दिया कि, उनके परिवार से दो लोगों को मिल की ओर से सीजनल रोजगार प्रदान किया जाएगा।
ज्ञापन देने वालों में उत्तराखंड क्रांति दल के नेता शिव प्रसाद सेमवाल, केंद्रीय संगठन मंत्री संजय बहुगुणा, कार्यकारी अध्यक्ष केंद्रपाल सिंह तोपवाल, उक्रांद युवा अध्यक्ष सीमा रावत, मजदूर संघ के नेता मदन मोहन बिजल्वाण, वार्ड अध्यक्ष अवतार सिंह बिष्ट, पेशकार सिंह, रेखा प्रजापति आदि शामिल थे।