नैनिताल में गुलदार का आतंक बरकरार। घर में घुसकर जर्मन शेपर्ड कुत्ते को उठा हुआ फरार
रिपोर्ट- कमल जगाती
नैनीताल। उत्तराखंड में नैनीताल की घनी आबादी के बीच एक गुलदार ने घर में घुसकर पालतू जर्मन शेपर्ड कुत्ते को उठाया और ले गया। ये पूरा वाकया घर मे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। आक्रोशित क्षेत्रवासी अब वन विभाग से पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग कर रहे हैं।नैनीताल के घनी आबादी वाले ओक लॉज क्षेत्र के एक वीडियो से क्षेत्रवासियों में दहशत बनी हुई है। करन सिंह बिष्ट के घर में लगे कैमरे में कैद वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि, एक गुलदार घर के दोमंजिले में चढ़ता है और वहां से मकान मालिक के पालतू कुत्ते को चेन समेत उठाकर ले जाता है।
दरअसल ये घटना बीती 25 नवम्बर की देर रात की है। मकान मालिक का परिवार एक शादी समारोह में हल्द्वानी गया हुआ था। घर के पालतू मादा जर्मन शेपर्ड कुत्ते को घर के बाहर चौकीदारी करने के लिए चेन से बांधकर छोड़ा गया था। दूसरे दिन मालिक के आने के बाद कुत्ता चेन समेत नदारद दिखा। परिवार ने सोचा कि कुत्ता चेन तोड़कर कहीं चला गया होगा और कुछ समय में लौट जाएगा। दो दिनों तक कुत्ते के नहीं लौटने के बाद घरवालों ने घर मे लगे सीसीटीवी की फुटेज देखने का मन बनाया। फुटेज देखकर सभी के होश उड़ गए। देर रात एक गुलदार घर में घुसा और पलक झपकते ही पालतू कुत्ते को उठाकर फुर्र हो गया। परिवार वालों के साथ ही अब क्षेत्रवासी भी वन विभाग से गुलदार से निजाद दिलाने की मांग कर रहे हैं।