कैबिनेट के महत्वपूर्ण फैसले
देहरादून। आज उत्तराखंड की कैबिनेट बैठक ने कुछ अहम फैसलो पर अपने महत्वपूर्ण मुहर लगाई है। जो निम्न प्रकार है-
● उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा बोर्ड करेगा मेडिकल कालेज में नर्सेस की भर्ती। एक वर्ष के लिए व्यवस्था।
● पीजी डॉक्टर्स से नहीं ली जाएगी गारंटी। अब केवल बॉन्ड भरा जाएगा। पैसा जमा करने की शर्त खत्म।
● यूपीसीएल के वित्तीय लेखा रिपोर्ट सदन में रखने के लिए कैबिनेट से मिली मंजूरी।
● उत्तराखंड पावर कारपोरेशन के वित्तीय लेखे 15-16, 16-17, 17-18, 18-19 को सदन के पटल पर रखने को कैबिनेट की मंजूरी।
● विद्युत नियामक आयोग की विनियम को रखा जाएगा सदन के पटल पर।
● विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आएगा लगभग 4 हजार 96 करोड़ का अनुपूरक बजट।