मासूम के साथ रेप और निर्मम हत्या, जनता में आक्रोश। पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे पूर्व सीएम
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। धर्मनगरी में मासूम बच्ची के साथ रेप के बाद निर्मम हत्या किए जाने के बाद लोगों में लगातार आक्रोश बढ़ता ही जा रहा है। क्योंकि पुलिस द्वारा इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। मगर अभी भी इस मामले में एक आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। लोगों द्वारा लगातार मांग की जा रही है कि, जल्द से जल्द फरार आरोपी को गिरफ्तार किया जाए और आरोपियों को सजा ए मौत दी जाए। वही इस मामले में अब राजनीति भी शुरू हो गई है और विपक्षी दल लगातार पीड़ित परिवार से मिलने पहुंच रहा है। आज देर शाम पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और इस घटना को गंभीर बताते हुए सरकार से मांग की कि, जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार करें नहीं तो वह खुद पीड़ित परिवार के साथ अनशन पर बैठ जाएंगे और इसके लिए हरीश रावत ने एक दिन का सरकार को समय दिया है और इस मामले को विपक्ष द्वारा विधानसभा में उठाने का पीड़ित परिवार को आश्वासन दिया है।
धर्म नगरी को शर्मसार करने वाली इस घटना के बाद हर कोई आरोपियों को जल्द से जल्द सजा-ए-मौत देने की मांग कर रहा है और लगातार इस मामले को लेकर लोग सड़कों पर आंदोलन हो रहे हैं। अब इस मामले पर राजनीति भी गरमा गई है। तमाम विपक्षी दल इस मामले को भुनाने में लग गए हैं। आज उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और घटना को गंभीर बताते हुए सरकार से जल्द कार्रवाई की मांग की।
हरीश रावत का कहना है कि, यह बहुत ही जघन्य अपराध है और इस घटना को अंजाम देने में बहुत ही प्रभावशाली व्यक्ति भी शामिल है। इस घटना में कई और लोग भी शामिल हो सकते हैं। पुलिस द्वारा इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। मगर इस घटना को अंजाम देने वाला षड्यंत्र कारी जिसके द्वारा इस कार्य को कराया गया है वह अभी फरार है। इन आरोपियों का अपराधिक इतिहास को लेकर भी लोगों में संदेह है। मैंने इस मामले में मुख्यमंत्री विपक्ष की नेता और उत्तराखंड के डीजीपी से वार्ता हुई है। डीजीपी द्वारा मुझे आश्वासन दिया गया है। आरोपी को पकड़ने के लिए कई टीमें बनाई गई है। कल इस मामले को विपक्ष द्वारा विधानसभा में उठाया जाएगा।
कल पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे स्थानीय विधायक और शहरी विकास मंत्री द्वारा परिवार वालों को आश्वासन दिया गया था कि, आरोपियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट के माध्यम से सजा दिलाई जाएगी। इसको लेकर हरीश रावत का कहना है कि, अपराधियों को पकड़ने में फास्ट होने की जरूरत है क्योंकि जिस तरह से अपराधी बच कर निकल गया और अपराध के सबूतों को नष्ट करने का प्रयास किया गया वो तो बच्ची के परिवार के लोग और मोहल्ले के लोग सचेत रहे थे जिस वजह से एक आरोपी गिरफ्तार हुआ है मगर जिस तरह से इस घटना का मुख्य आरोपी फरार हुआ है वह जरूर एक प्रश्नचिन्ह लगाता है।
इनका कहना है कि सरकार कटघरे में खड़ी हो जाएगी अगर इस घटना का मुख्य आरोपी और उसके साथ के अभियुक्त गिरफ्तार हो जाए और इस घटना के सारे पहलू सामने आ जाए तो हम इस मामले में शासन और प्रशासन को कल तक का समय दे रहे हैं क्योंकि यह देश का दूसरा निर्भया और हाथरस कांड है इसे पूरा हरिद्वार अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहा है यह बहुत बड़ा कलंक है हम सब के ऊपर इस तरह के अपराध करने वालों को सजा ए मौत मिलनी ही चाहिए अगर जल्द ही मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई तो हम परिवार के साथ आंदोलन करने पर विवश हो जायेगे।
पुलिस के ऊपर भी जल्द फरार अभियुक्त को गिरफ्तार करने का दबाव बढ़ता ही जा रहा है और साथ ही अब पुलिस ने इस मामले में कानून व्यवस्था बिगाड़ने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई शुरू कर दी है पुलिस ने आज मासूम बेटी के लिए सड़कों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर रहे 80 लोगों के खिलाफ नामजद और 100 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय का कहना है कि इस घटना की जैसी पुलिस को सूचना मिली थी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बच्ची के शव को बरामद किया था और इस मामले के मुख्य आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस द्वारा इस मामले में लगातार कार्रवाई की जा रही है फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस की कई टीमें बनाई गई है और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा इनका कहना है कि लोगों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है मगर कोई भी उग्र प्रदर्शन करेगा तो उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।
मासूम के साथ रेप और निर्मम हत्या करने के बाद पूरा हरिद्वार आक्रोशित है। साथ ही अब विपक्ष भी इस मामले में सरकार को घेरने में जुट गया है और लगातार पीड़ित परिवार से मिलकर इस मामले में जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर सजा-ए-मौत देने की मांग कर रहा है। इस मामले को कांग्रेस द्वारा विधानसभा में उठाया जाएगा और अगर जल्द से जल्द पुलिस प्रशासन फरार अभियुक्त को गिरफ्तार नहीं करता है, तो पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने धरने पर बैठने की चेतावनी दी है। अब देखना होगा कब तक पुलिस इस मामले में फरार अभियुक्त को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजती है।