मासूस के साथ दरिंदगी, उग्र हुई जनता। डीआईजी, एसएसपी सहित संतों ने भी की शांति बनाए रखने की अपील
रिपोर्ट- वंदना गुप्ता
हरिद्वार। कोतवाली क्षेत्र में हुई मासूम बेटी की रेप के बाद निर्मम हत्या से पूरा हरिद्वार आक्रोशित है। इस घटना के बाद तमाम समाजिक संगठन और राजनीतिक दलों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। पुलिस ने उग्र प्रदर्शन करने वाले 80 लोगों के खिलाफ नामजद और 100 लोगों के खिलाफ अज्ञात में मुकदमा दर्ज किया है। लगातार हो रहे उग्र प्रदर्शन को देखते हुए एसएसपी हरिद्वार ने हरिद्वार की जनता से अपील की है कि, जनता इस जघन्य घटना को लेकर आक्रोशित ना हो। जल्द ही हमारे द्वारा फरार अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया जाएगा और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाएगी। वही मासूम बेटी के परिवार और संतों ने भी जनता से उग्र ना होने की अपील की है और पुलिस पर अपना विश्वास जताया है।
लगातार हरिद्वार में हो रहे उग्र प्रदर्शन को देखते हुए हरिद्वार एसएसपी सेंथिल अबूदाई कृष्णा राज एस ने जनता से अपील की है कि, जनता के द्वारा कोई भी उग्र प्रदर्शन ना किया जाए। साथ ही कहा कि, हरिद्वार जनपद वासियों 30 तारीख को जघन्य निंदनीय अपराध हुआ है इस मामले में पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उस आरोपी को न्यायालय में पेश भी किया गया है। लगातार इस मामले में हमारे द्वारा जांच की जा रही है और साथ ही हमारे द्वारा जो सह अभियुक्त है उसको गिरफ्तार करने के लिए पूरे प्रयास जारी है। इसके लिए हमारे द्वारा कई टीमें बनाई गई है और अभियुक्त के खिलाफ गैर जमानती वारंट भी जारी किया गया है। हम जनता से भी अपील करते हैं कि, वह इस मामले में हमारा सहयोग करें और जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखें ताकि हम जल्दी आरोपी को गिरफ्तार कर सके।
वही पीड़ित के परिजन भी जनता से अपील कर रहे हैं कि, जनता उग्र आंदोलन ना करें। जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़े। मासूम बेटी के दादा निरंजन सिंह का कहना है कि, पुलिस पर कार्रवाई ना करने के कई लोग आरोप लगा रहे हैं, मगर हमें विश्वास है पुलिस जल्द ही फरार आरोपी को गिरफ्तार कर लेगी। क्योंकि जिस तरह से पुलिस कार्य कर रही है हम जनता से अपील करते हैं कि, पुलिस को अपना कार्य करने दें। मगर हमें पूर्ण संतुष्टि अपराधियो को फांसी मिलने के बाद ही मिलेगी। हमारी मांग है कि मामले में हमे जल्द से जल्द न्याय मिले।
वहीं इस घटना के बाद संत समाज भी आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग कर रहा है। अग्नि अखाड़े के श्रीमंहत साधनानंद महाराज का कहना है कि, पूरा संत समाज प्रशासन से मांग करता है इस तरह के जघन्य अपराधियों को तुरंत कार्रवाई करते हुए कड़ी से कड़ी सजा दिलाई जाए और अपराधी को ऐसी सजा मिले कि आने वाले समय में कोई भी इस तरह के जघन्य अपराध को करने के बारे में सोचे भी नहीं। अगर प्रशासन इसमें थोड़ी भी कोताही करता है तो फिर शहर में अराजकता का माहौल पैदा हो जाएगा इससे शांति भंग हो जाएगी। हम आम जनता से भी प्रार्थना करते हैं इस परिस्थिति को देखते हुए सभी लोगों को संयम और धैर्य बनाए रखना है।
मृत बेटी के परिजनों को सांत्वना देने पहुंची डीआईजी नीरू गर्ग
मासूम बेटी की हरिद्वार में हुई रेप के बाद हत्या के प्रकरण की गूंज आज उत्तराखंड विधानसभा में भी सुनाई दी। विपक्ष द्वारा इस मुद्दे को विधानसभा में पुरजोर तरीके से उठाया गया। तब कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक द्वारा फरार आरोपी पर एक लाख के इनाम की घोषणा की गई तो वही इस घटना के जल्द खुलासे के लिए गढ़वाल डीआईजी नीरू गर्ग को जांच अधिकारी भी बनाया गया है। जांच अधिकारी नीरू गर्ग आज ऋषिकुल पहुंची और मृत बेटी के पीड़ित परिजनों को सांत्वना दी। साथ ही फरार आरोपी की जल्द गिरफ्तारी का आश्वाशन पीड़ित परिजनों को दिया। वही इस दौरान डीआईजी नीरू गर्ग ने हरिद्वार की जनता से शांति व्यवस्था बनाए रखने की भी अपील की।
इस दौरान उन्होंने कहा कि, हरिद्वार जिले की पुलिस इस मामले में अपनी पूरी शिद्दत से कार्य कर रही है और इस घटना में फरार अभियुक्त को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। फरार अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की आधा दर्जन से ज्यादा टीम जमीनी स्तर पर कार्य कर रही है। नाबालिग से रेप और हत्या के मामले में फांसी की सजा का प्रावधान है, इसमे हमारी कोशिश रहेगी कि अपराधियों को फांसी की सजा दिलाई जाए। हरिद्वार की जनता से हमारी अपील है कि, स्थानीय जनता शांति व्यवस्था बनाए रखे। पुलिस द्वारा अपना कार्य किया जा रहा है। फरार आरोपी जल्द सलाखों के पीछे होगा। कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है। क्षेत्र की जनता ऐसे लोगो के बहकावे में ना आए। वही इस मामले में हरिद्वार एसएसपी का कहना है कि, जिन लोगो द्वारा इस प्रकरण में सड़क जाम की गई है और क्षेत्र का माहौल खराब करने की कोशिश की जा रही है उनके खिलाफ पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है जो लोग माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे है उनसे सख्ती से निपटा जाएगा और उनके खिलाफ सख्त करवाई की जाएगी।
मासूम को इंसाफ दिलाने के लिए मुस्लिम समाज हुआ एकजुट
इस जघन्य को लेकर मुस्लिम समुदाय के लोगो में भी रोष है। आज भारी सांख्य में मुस्लिम समुदाय के लोगो ने उपनगरी ज्वालापुर में बैठक कर इस दुख भरी घटना पर रोष जताया, तो वही मुस्लिम समुदाय के लोगो ने फरार चल रहे अपराधी को जल्द गिरफ्तार करने की और इन अपराधियो की संपत्ति की जांच के साथ सख्त से सख्त सजा देने की मांग की। वही इस घटना में जिन लोगो का राजनीतिक संरक्षण अपराधियो को मिल रहा है उनकी जांच की मांग भी मुस्लिम समुदाय के लोगो ने की। कल मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा एक कैंडल मार्च निकाला जाएगा। ताकि मृत बिटिया की आत्मा को शांति मिल सके।
मुस्लिम समुदाय के लोगो ने हरिद्वार की बेटी की मौत पर रोष जताते हुए कहा कि, धर्मनगरी हरिद्वार की पावन धरती पर इस तरह की घटना होना बड़ा दुःखद है। फरार अपराधी को पुलिस द्वारा जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए। जो लोगो मे भय का माहौल है वह खत्म होना चाहिए। इस तरह की घटनाओ में जिन लोगो द्वारा अपराधियो का संरक्षण किया जा रहा है। उनके खिलाफ भी जांच कर करवाई की जानी चाहिए। पीड़ित मृत बिटिया के परिजनों को इंसाफ मिलना चाहिए और अपराधियों को सख्त से सख्त सजा इस जघन्य अपराध के लिए दी जानी चाहिए। वही मुस्लिम समाज के लोगो द्वारा कल मृत बिटिया की आत्मा की शांति के लिए एक कैंडल मार्च भी निकाला जाएगा।