पड़ोसी ने पड़ोसी पर किया जानलेवा हमला। पुलिस ने दबोचा
रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार। बालासौड में रास्ते के विवाद को लेकर हुए झगड़े में मारपीट की घटना प्रकाश में आयी है। मारपीट की घटना होने पर पीड़ित परिवार ने थाना कोतवाली में तहरीर दर्ज करवा दी है।
थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र सिंह बिष्ट ने बताया कि, बालासौड निवासी रोशन भारद्वाज ने तहरीर दर्ज करते हुए कहा कि, मनोज कुमार पुत्र चिंतामणि ने वादी के पिता हरीश चंद्र भारद्वाज के सिर पर लोहे की रौड से जानलेवा हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया है।
पुलिस ने बताया कि, पीड़ित की शिकायत पर आरोपी मनोज कुमार भारद्वाज पुत्र चिंतामणि भारद्वाज के खिलाफ धारा 325 के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर दिया है।