यपड़ी बैका : सीएम ने बनाया सहारनपुर वाले रोहिल्ला को राज्यमंत्री। वह बोले “सहारनपुर का विकास प्राथमिकता।” सोशल मीडिया पर आक्रोश
उत्तराखण्डियों के हकों पर डाका डालकर सहारनपुर के लोगों को त्रिवेंद्र सरकार बना रही कैबिनेट मंत्री ।
तो क्या फिर से सहारनपुर को उत्तराखण्ड में मिलाने की साजिश हो रही है ? –
कैबिनेट मंत्री बनने के बाद सहारनपुर पहुंचे रोहिल बोले- सहारनपुर का विकास ही रहेगी मेरी प्राथमिकता ।
जिस सहारनपुर के रोहिला को त्रिवेंद्र रावत जी ने अपनी सरकार में कैबिनेट मिनिस्टर बनाकर योजना आयोग का उपाध्यक्ष बनाया है उन्होंने सहारनपुर पहुंचकर सबसे पहले यही बयान दिया कि – सहारनपुर का विकास करना ही मेरी पहली प्राथमिकता है।
इसको लेकर लोगों में काफी आक्रोश है उत्तराखंड के चर्चित पत्रकार तथा समाजसेवी उमेश कुमार ने तो मुख्यमंत्री के नाम सोशल मीडिया पर खुला पत्र ही जारी कर दिया उन्होंने लिखा है,-” कितना अफसोसजनक है कि उत्तराखण्ड से जिन लोगों का कोई सरोकार नही उन्हें त्रिवेंद्र रावत जी ने महत्वपूर्ण पदों पर बैठा दिया है और वो विकास उत्तराखण्ड का नहीं बल्कि उनकी प्राथमिकता में सहारनपुर पहले है।”
उमेश कुमार ने लिखा ,-“मेरा तो ये मानना है कि इस उत्तराखण्ड राज्य पर सबसे पहला हक यहाँ के मूल निवासियों का है जिन्होंने पहाड़ो के विकास की संकल्पना के साथ इस राज्य की माँग की थी ताकि पहाड़ों का विकास हो ।
मित्रों ।इस उत्तराखण्ड को बनाने के लिए यहाँ के लोग शहीद हुए ,लाठियां खाई ,बलात्कार का दंश बहनों ने झेले और इस राज्य में अब मलाई चाटने के लिए सहारनपुर के व्यक्तियों को सत्ता में महत्वपूर्ण पद सौंप दिए गए।”
ये बिल्कुल भी जायज नही कि उत्तराखण्ड की सत्ता में सहारनपुर के लोगों को बैठा दिया जाय।
क्या योगदान है इनका उत्तराखण्ड राज्य के लिए सिर्फ सत्ता की मलाई चाटने के लिए इनको कैबिनेट मंत्री बनाया जा रहा है या इससे भी आगे की कोई योजना बनाई जा रही है कि जब सहारनपुर को भी उत्तराखण्ड में मिला दिया जाय।
समझ मे नही आता कि जिन पहाड़ों के विकास को लेकर ये राज्य बना था आज वहाँ के हमारे भाई लोग तो अन्य प्रदेशों में जाकर गुजर बसर कर रहे हैं और बाहर के ऐसे लोगों को कैबिनेट मंत्री तक बनाया जा रहा है।