गजब मनमानी: ठेकेदार ने नहीं जमा किया आउट सोर्स कर्मचारियों का E.P.F और E.S.I ठेकेदार कर्मचारियों के E.P.F और E.S.I कटौती में बड़ा फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। हाल ही में उज्जवल लेवर कॉन्ट्रेक्टर प्र०ली० द्वारा आउट सोर्स कर्मचारियों का E.P.F और E.S.I जमा न किये जाने का मामला सामने आया हैइस सम्बन्ध में समस्त आउट सोर्स कर्मचारियों ने निदेशक/वन संरक्षक को प्रार्थना पत्र लिख कर सूचित किया है|
इस पत्र के माध्यम से उन्होंने बताया की आउट सोर्स कर्मचारियों ने समय समय पर ठेकेदार से E.P.F की जानकारी लेनी चाही,पर उन्हें कोई भी संतोष जनक जानकारी ठेकेदार द्वारा नहीं दी गयी|जब कर्मचारियों ने अपना E.P.F देखा तब उन्हें पता लगा की वर्ष 2020 जनवरी से वर्तमान तक उनका E.P.F जमा नहीं किया गया है|
जबकि उनका वेतन अक्टूबर 2020 तक दिया जा चुका है| प्रार्थना पत्र में आगे बताया गया कि इससे पहले भी इस सम्बन्ध में कार्यालय प्रमुख वन संरक्षक उत्तराखंड महोदय के मंथन संभागर में हुई बैठक के दौरान भी उक्त ठेकेदार को समय पर कर्मचारियों के E.P.F जमा करने के आदेश दिए गए थे|
निर्देश मिलने के बाद भी ठेकेदार ने कर्मचारियों के E.P.F को जमा नहीं कराया जो की विभागीय उच्च अधिकारी (मुखिया) के निर्देशों का स्पष्ट उल्लंघन है|जिसे लेकर लिखे पत्र में आउट सोर्स कर्मचारियों ने ठेकेदार को जल्द से E.P.F जमा करने के निर्देश दिए जाने की मांग की है साथ ही उन्होंने ये भी मांग की, अगर ठेकेदार ऐसा नहीं करता है तो उज्जवल लेवर कॉन्ट्रेक्टर प्र०ली० का टेंडर निरस्त किया जाए|