स्टोरी :- महेश चन्द्र पन्त
“सक्षम “के तत्वाधान में , निशुल्क “नेत्र चिकित्सा” के “महाकुंभ “को सफल बनाने की तैयारियाँ
नेत्र कुंभ को सफल बनाने के लिए हरिद्वार के नेत्र सर्जनो व अन्य सेवा भावी चिकित्सकों की बैठक निजी होटल के सभागार में संपन्न हुई ।
“सक्षम”संस्था के प्रदेश महामंत्री ललित पंत ने बताया कि नेत्र महाकुंभ का आयोजन 11 मार्च से 27 अप्रैल 20 21 तक चलेगा। जिसके लिए 7 केंद्र बनाए जाएंगे एवं 75 हजार लोगों के नेत्र परीक्षण का लक्ष्य रखा गया है। विशेष चिकित्सकों द्वारा नेत्र परीक्षण किये जाएगा तथा दृष्टि मित्रों के सहयोग से 50 हजार चश्मों का निशुल्क वितरण की व्यवस्था की जा रही है।
हैदराबाद के शिवराम कृष्ण ने बताया कि इस महाकुंभ में उत्तराखंड प्रदेश के अलावा देश के अन्य प्रदेशों से भी विशेषज्ञ नेत्र चिकित्सक एवं दृष्टि मित्र भाग लेंगे। ऐसे 80 नेत्र विशेषज्ञ चिकित्सकों ने इस महाकुंभ में निशुल्क सेवाएं प्रदान करने की सहमति व्यक्त की है। “सक्षम” व संघ के स्वयंसेवक प्रत्येक केंद्र पर अपनी सेवाएं देंगे।
*विवेकानंद हेल्थ मिशन ” के डॉक्टर अनुज सिंघल ने बताया कि प्रत्येक रोगी का डाटा तैयार किया जाएगा । जिन रोगियों को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी, उन्हें विशेष संदर्भित अस्पतालों में नेत्र कुंभ के बाद निशुल्क ऑपरेशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
देश के विभिन्न प्रदेशों से आए नेत्र रोगियों को ऑपरेशन की व्यवस्था, उन्हीं के प्रदेश के अस्पतालों में की जाएगी।
सक्षम के जिला अध्यक्ष हरिद्वार वी जगदीश लाल पाहवा ने कहा कि सक्षम के सदस्यों द्वारा गांव गांव जाकर नेत्र महाकुंभ का प्रचार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक ज़रूरतमंदों को नेत्र चिकित्सा का लाभ मिल सके।
“सक्षम ” के प्रदेश संरक्षक एवं पूर्व निदेशक, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य डॉ एल .एम .उप्रेती ने बताया कि स्वामी रामप्रकाश चैरिटेबल हॉस्पिटल हरिद्वार, शांतिकुंज हरिद्वार, दिव्यांग सेवा आश्रम चंडी घाट ,ऋषि कुल आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज, हंस फ़ाउंडेशन चिकित्सालय बहादराबाद ,नील कंठ चिकित्सालय कनखल आदि , कुल 14 यूनिट द्वारा इस कार्यक्रम को सफल बनाया जायेगा। जिसमें अखिल भारतीय आयुर्वेदिक संस्थान ऋषिकेश सहित देश के नामी-गिरामी नेत्र चिकित्सक भाग लेंगे। सभी ने “नेत्र कुंभ “को सफल बनाने का आश्वासन दिया है।
बैठक में डॉ ओ पी वर्मा ,डॉक्टर सुब्रत अरोड़ा, डॉ एके दास, डॉक्टर ए. सान्याल, डॉक्टर नीरज सारस्वत ,डॉक्टर अश्वनी कंसल, डॉक्टर अतुल, डॉ अनुराग,
डॉ रश्मि त्रिपाठी ,डॉक्टर कमल पंत आदि उपस्थित रहे ।बैठक का संचालन डॉक्टर संजय गुप्ता, ऋषिकुल ने किया।