स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में हरिद्वार कुम्भ को सफल बनाने के लिए अधिकारियों को प्रशिक्षित किया जा रहा है । प्रशासन, प्रबंधन और पुलिसिंग को चुस्त दुरुस्त करने के लिए तीन दिनों तक अधिकारी प्रशिक्षण लेंगे ।
नैनीताल में मल्लीताल स्थित डॉ.रघु नंदन सिंह टोलिया उत्तराखंड प्रशासनिक अकादमी(ए.टी.आई.)में प्रदेश के सभी प्रशासनिक व पुलिस विभागों के अधिकारियों को हरिद्वार में होने जा रहे कुम्भ मेले को सफल और सुगम बनाने के लिए प्रशिक्षण शिविर चल रहा है । ए.टी.आई.में कुंम्भ मेले से संबंधित व्यवस्थाओं को जानने के लिए विशेषज्ञों ने जिम्मेदार अधिकारियों को विस्तार से जानकारी दी । आज 18 फरवरी से 20 फरवरी तक चलने वाले तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर की विधिवत शुरुवात की गई ।
बताया गया है कि इस प्रशिक्षण शिविर में हरिद्वार कुंभ मेले में आने वाले करोड़ों श्रद्धालुओं को नियंत्रित और मेनेज करने के गुर सिखाय जाएंगे । इसमें कुंम्भ के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था और साफ सफाई के साथ कोविड19 नियमावली के मद्देनज़र लोगो को जागरूक करने पर जोर दिया गया । आज इन मुद्दों के जानकार ओ.पी.सिंह ने लेक्चर दिया जबकि संचालन डॉ.मंजू पांडे ने किया।