स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
प्रदेशाध्यक्ष बंसीधर भगत अपने विवादित बयानों को लेकर अक्सर चर्चाओं में रहते हैं, उन्होंने पिछले दिनों नेता प्रति पक्ष डॉ.इंदिरा हृदयेश को बुढ़िया कहकर संबोधित किया था जिसका वीडियो वायरल हो गया था और उनकी किरकिरी हुई थी एवं राजनितिक दलों ने बंसीधर भगत के इस बयान की घोर निंदा की थी और जिसका डैमेज कण्ट्रोल स्वयं मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने किया|
डबल इंजन की सरकार में असंतोष की स्थिति दिन प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है चाहे पार्टी गतिविधियों के सन्दर्भ में पत्राचार हो या अपने ही सरकार को कटघरे में खड़ा करना | उत्तराखंड भाजपा प्रदेशाध्यक्ष बंसीधर भगत ने हल्द्वानी में एक शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान कहा कि, प्रधानमंत्री और पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्री नहीं हल्द्वानी के मेयर लाए हैं गैस पाइप लाइन का काम । कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने उनकी इस बात पर हँसते हुए तालियां बजाई ।
नैनीताल जिले में हल्द्वानी के कठघरिया में गैस पाइप लाइन बिछाई जाने के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान शनिवार को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष बंसीधर भगत ने अटपटा सा बयान दिया, जो क्षेत्र में चर्चाओं में है । उन्होंने अपने भाषण में कहा कि प्रधानमंत्री, धर्मेंद्र प्रधान,ये जी वो जी के सहयोग से ज्यादा महत्वपूर्ण भूमिका, काम को परस्यू करने वाले मेयर डॉ.जोगिंदर सिंह रौतेला की है ।
उन्होंने कहा कि, प्रधानमंत्री से काम निकालने के बाद भी काम आगे नहीं बढ़ते जब तक उस पर ध्यान नहीं दें और इस काम को किया है मेयर डॉ.जोगिंदर सिंह रौतेला ने। उन्होंने सिस्टम की खिल्ली उड़ाते हुए कहा की आप प्रधानमंत्री से लिखा लाओ लेकिन काम वहीं का वहीं रहता है, जबतक आप उसके पीछे नहीं लगोगे ।
प्रवक्ता गरिमा दसवानी ने बकायदा इस कार्यक्रम का वीडियो जारी कर कहा कि अब भाजपा में स्थानीय कार्यकर्ता प्रधानमंत्री से बड़े हो गए हैं प्रदेश सरकार में प्रधानमंत्री के कहने पर भी काम नहीं हो रहा है|