अनुज नेगी:-
देहरादून।
जम्मू कश्मीर से छुट्टी लेकर घर आ रहे पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले भजन सिंह देहरादून से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया हैं।
गढ़वाल राइफल के इस जवान के परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट आईएसबीटी पुलिस चौकी में दर्ज कराई है। आखिरी बार उनसे आईएसबीटी पर संपर्क हो पाया था। उसके बाद से ही वे लापता चल रहे हैं। पुलिस ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर दी है और उनकी तलाश जारी है।
आपको बता दें कि 24 वर्षीय फ़ौजी भजन सिंह मूल रूप से पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले हैं। वे जम्मू-कश्मीर के रजौरी में तैनात हैं। वे 3 फरवरी को छुट्टी लेकर घर आ रहे थे। 7 फरवरी को वे देहरादून पहुंचे। आईएसबीटी पहुंचने तक उन्होंने अपने स्वजनों से संपर्क रखा मगर उसके बाद से उनसे संपर्क नहीं हो पाया है और उनका कहीं भी पता नहीं लग पाया है।
जवान भजन सिंह के चाचा दिनेश सिंह ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। आपको बता दें कि संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए फ़ौजी भजन सिंह के परिजनों ने राज्य मंत्री धन सिंह रावत से भी मदद की गुहार लगाई और उनको अपनी आपबीती सुनाई। राज्य मंत्री धन सिंह रावत ने पुलिस को फोन कर भजन सिंह की तलाश करने के निर्देश दे दिए हैं। बता दे कि आख़िरी बार लापता हुए फ़ौजी भजन सिंह से उनके परिवार ने तब बात की थी जब से आईएसबीटी पहुंचे थे और उसके बाद से वे लापता बताए जा रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने भजन सिंह की तलाश में आईएसबीटी के अंदर के कैमरे को खंगालना शुरू कर दिया है और मामले की गहराई से जांच-पड़ताल की जा रही है।
आपसे भी अपील है कि अगर आप इस खबर को पढ़ रहे हैं तो शेयर जरूर करें।