देश में महँगाई कैलेंडर की बढ़ती हुई तिथि के समान बढ़ रही है |पेट्रोल डीजल के दामो में लगातार बेतहाशा वृद्धि हो रही ने आम जन मानस की कमर तोड़ कर रख दी है| साथ ही खाने पीने की वस्तुओं के दाम भी आसमान छू रहे है | लेकिन बढ़ती महँगाई पर सरकार की कोई प्रतिक्रिया नहीं दिख रही है| बढ़ती महंगाई के मुद्दे को लेकर कांग्रेस ने आज जगह जगह महँगाई विरोधी प्रदर्शन किये | सतपुली में किया प्रदर्शन:
चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत नगर पंचायत सतपुली में डीजल, पैट्रोल, गैस सिलेण्डर सहित सभी सामानों में बढ़ रही महँगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया । सतपुली नगर में कांग्रेस प्रदेश सचिव कवीन्द्र इस्टवाल के नेतृत्व में खाली सिलेण्डर उठाकर रैली निकाली गयी वही रैली के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने वर्तमान भाजपा सरकार के विरोध में जमकर नारे लगाए ।
रैली के दौरान प्रदेश सचिव कवीन्द्र इस्टवाल ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि वर्तमान सरकार ने महँगाई से आम जन मानस कमर तोड़ दी है । ये एक जन विरोधी सरकार है जिसे जनता आने वाले विधानसभा चुनाव 2022 में जबाब देगी ।
वही ब्लॉक अध्यक्ष कीरत सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार नीतियों को जनता अब समझ चुकी है इन्होंने सिर्फ बड़े वादों से जनता को छलने का काम किया है और अब बढ़ती हुयी महँगाई पर इनकी कोई प्रतिक्रिया नहीं दिख रही है।
थराली में भी हुए प्रदर्शन:
केंद्र सरकार द्वारा पेट्रोल, डीजल के दामो में लगातार हो रही बेतहाशा वृद्धि और बढ़ती महँगाई के विरोध में थराली ब्लॉक कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने ब्लॉक अध्यक्ष देवी जोशी के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया| कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाज़ी करते हुए रामलीला मैदान थराली से pnb चौक तक जुलूस निकाला| जिसके बाद pnb चौक पर काँग्रेसी कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार का पुतला दहन किया विरोध प्रदर्शन के दौरान काँग्रेसी कार्यकर्ताओं ने उत्तराखंड सरकार के खिलाफ भी जमकर नारेबाज़ी की|
कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष देवी जोशी ने कहा कि जब से मोदी सरकार केंद्र में आई है महँगाई चरम पर है और पेट्रोल,डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं| लेकिन सरकार जनता की नही बल्कि महज उद्योगपतियों की सरकार बनकर रह गई है।
वहीं कांग्रेस के पूर्व प्रदेश सचिव विनोद रावत ने भी महँगाई और पेट्रोलियम पदार्थों के दामो में वृद्धि के लिए केंद्र सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि 2014 से पहले पेट्रोल डीजल के दामो में वृद्धि को लेकर मोदी जी कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराते थे लेकिन आज मोदी राज में पेट्रोल शतक मारने को तैयार बैठा है| बावजूद इसके पेट्रोल, डीजल की कीमतों में राहत देने की बजाय रोजाना वृद्धि की जा रही है,जिसका कांग्रेस विरोध करती रहेगी|
लालकुआँ में भी कांग्रेस ने महँगाई विरोधी प्रदर्शन किये:
लालकुआँ में दर्जनों काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्ती एवं सिर पर सिलेंडर रखकर प्रदर्शन करते हुए पद यात्रा निकाली । इससे पूर्व कांग्रेस के कार्यकर्ता ने बिन्दुखत्ता कार रोड पर एकत्रित होते हुए सरकार विरोधी नारेबाज़ी करते हुए कई मार्गों से पद यात्रा के रूप में जुलूस निकाला ।
इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए वक्ताओ ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमत कम है पर भाजपा की गलत नीति व बड़े पूँजीपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए बाजार में तेल की कीमत लगातार बढ़ रही है। इससे महँगाई बढ़ती जा रही है और समाज का हर वर्ग दुखी है| उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार में कच्चे तेल की कीमतें बहुत ज्यादा थी,इसके बावजूद भी भारतीय बाजार में तेज की कीमतें काबू में रही ।
आज चाहे तेल हो या एल पीजी सब गरीब लोगों की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं और भाजपा के वरिष्ठ मंत्री रोजाना फ़िजूल बयानबाज़ी करते हैउन्होंने कहा कि अगर सरकार जल्द ही कोई नीति लाकर तेल की कीमतों को कम नही करेगी तो काँग्रेस का प्रदर्शन और तेजी से बढ़ेगा ।