You are currently viewing आक्रोशित जनता:प्रस्तावित गदरपुर बाईपास निर्माण कार्य अधर में 

आक्रोशित जनता:प्रस्तावित गदरपुर बाईपास निर्माण कार्य अधर में 

 

रिपोर्ट- विशाल सक्सेना

गदरपुर कई वर्षों से प्रस्तावित गदरपुर बाईपास का पूर्ण निर्माण ना होने के कारण गदरपुर मुख्य बाजार के बीच से भारी वाहनों को गुजरने के लिए मजबूर होना पड़ता है, जिससे आए दिन लोग सड़क दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं| 

इसी संबंध में आज अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव महाजन के नेतृत्व में 2 दर्जन से अधिक बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने गदरपुर सड़क पर उतर कर अपने हाथों में प्लेकार्ड लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए जल्द से जल्द प्रस्तावित गदरपुर बाईपास का पूर्ण निर्माण की मांग की तो वहीं चेतावनी देते हुए कहा कि अगर जल्द से जल्द रुका हुआ प्रस्तावित गदरपुर बाईपास का पूर्ण निर्माण नहीं हुआ तो हमे उग्र आंदोलन करने लिए बाध्य होना पड़ेगा क्योंकि बाईपास ना होनेेेे के कारण गदरपुर के शहर क बीचो बीच से भारी वाहनों के गुजरने से आए दिन कई सड़क हादसे हो रहे हैं ।

इस दौरान डॉ राजीव महाजन ने कहा कि गदरपुर बाईपास ना बनने के कारण गदरपुर की मुख्य मार्ग पर बहुत ज्यादा भीड़ हो जाती है और भारी वाहनों के तेज गति से अनियंत्रित होकर गुजरने से आए दिन भोले वाले ग्रामीण सड़क हादसे की चपेट में आते हैं|

 इसलिए मैं सरकार से मांग करता हूं कि रुका हुआ प्रस्तावित गदरपुर बाईपास की सड़क की जल्द से जल्द पूर्ण निर्माण कर दिया जाए ताकि सड़क हादसे में किसी को अपनी जान ना गवानी पड़े क्युँकिसबका जीवन अनमोल होता है|

Leave a Reply