- क्या वाकई भाजपा में त्रिवेंद्र बनाम बलूनी की जंग शुरू हो गयी?
- निकट भविष्य में सड़कों में दिखेगा भाजपा में घमासान
दिल्ली-कोटद्वार के बीच सिद्धबली जन शताब्दी की कल शुरुआत होनी थी। इसका श्रेय निश्चित तौर पर राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी के प्रयासों को जाता है। प्रदेश में बलूनी की सक्रियता बढ़ने का असर देख त्रिवेंद्र चचा ने चाल चली और ठीक कल ही के दिन यानी बुधवार को कोटद्धार का नाम बदल कर कण्व नगरी कर दिया। सीधा सा अर्थ था कि मीडिया कहीं सांसद बलूनी को हाइप न दें। गजब की चाल है और संकेत भी है कि भाजपा में अंदर खाने जबर्दस्त घमासान है।