रिपोर्ट /नीरज उत्तराखण्डी
पुरोला ।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पुरोला तहसील परिसर में मां दुर्गा विकास महिला समिति के सौजन्य से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में क्षेत्र के विधायक राजकुमार बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे।इस अवसर अपने संबोधन में उन्होंने महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति सजग व संगठित होकर काम करते रहने का आवाहन किया।
उन्होंने महिला दिवस के इतिहास और उसके महत्व पर प्रकाश डाला।साथ ही संविधान द्वारा महिला को प्रदत्त अधिकार के प्रति जागरूक रहने का आवाहन किया। कहा कि उन्होंने जो कहा वह किया और जो रह गया, वह उससे पूरा किए जाने का संघर्षरत है। क्षेत्र में स्वास्थ्य की ज्वलंत समस्या के संबंध में कहा कि उन्होंने विधानसभा में नियम 58 के तहत यह मुद्दा सदन में उठा और सरकार ने नौगांव पुरोला व मोरी के अस्पताल में एक माह के अंदर महिला डॉक्टर भेजने का उन्हें आश्वासन सदन के पटल पर दिया।
इस अवसर पर परीक्षा में उत्कृष्ट मुकाम हासिल करने पर बालिकाओं और समाज को बुराइयों के विरुद्ध जागरूक करने का काम करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया।इस अवसर पर उप जिला अधिकारी सोहन सिंह सैनी,थानाध्यक्ष प्रदीप तोमर , मोहब्बत नेगी, कमलेश रावत,मीना सेमवाल,सरिता रावत अत्री देवी सहित समिति की महिलाएं व गणमान्य लोग मौजूद रहे।