स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में बुधवार देर रात कार गहरी खाई में गिरी, पुलिस ने रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाकर कार के तीनों सवारों को घायलावस्था में रेस्क्यू किया ।
नैनीताल में एरीज से लगे जंगलों में एक कार लगभग ढेड़ बजे रात अनियंत्रित होकर 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई । कार सवार तीनों लोगों की चीख पुकार सुनकर क्षेत्रवासी और राहगीर जमा हो गए । सूचना मिलने के बाद तल्लीताल पुलिस और एस.डी.आर.एफ.की टीम मौके पर पहुंच गई ।
स्थानीय लोगों ने भी रेस्क्यू कार्य में मदद की । तीनों सवारियों को 150 मीटर गहरी खाई से निकालकर नैनीताल के बी.डी.पांडे अस्पताल लाया गया। अंधेरा और गहरी खाई होने के कारण घायलों को बाहर निकालने में पुलिस, एस.डी.आर.एफ.और स्थानीय लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी । घायलों को स्ट्रेचर के माध्यम से खाई से बाहर निकाला गया और 108 स्वास्थ्य सेवा की मदद से बी.ड़ी.पांडेय अस्पताल भेजा गया। पुलिस की तत्परता के कारण तीन लोगों की जान बच सकी ।