इंद्रजीत असवालपौड़ी गढ़वाल
देवेश आदमी की चिट्ठी नवनियुक्त मुख्यमंत्री जी के नाम खुली है | जिसमे उन्होंने उत्तराखण्ड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत को प्रणाम भेजा साथ ही लिखा है कि, मुख्यमंत्री जी यदि हमारे गाँव में 31 मार्च तक पानी नही आया तो हम कोटड़ी सैंण में रिखणीखाल ब्लॉक का मुख्य मार्ग जाम कर के अनिश्चितकालीन धरना देंगे|
देवेश आदमी ने पत्र में लिखा:-
आप को मुख्यमंत्री पदभार संभालने हेतु हार्दिक शुभकामनाएं। हमें विश्वास है कि, आप लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाओगे |आप देश के सबसे बेहतर मुख्यमंत्री साबित होंगे। आप का साधारण व्यक्तित्व समाज को आकर्षित करता हैं,जिस से सामान्य व्यक्ति भी आप से जल्दी जुड़ जाता है।
अब आप ने उत्तराखण्ड का मुख्यमंत्री पदभार भी सम्भाल लिया है, आप से हमारी अपेक्षाएं अधिक हो गई है। आप को याद होगा आप जब अपने लोकसभा चुनाव प्रचार के दौरान क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह रावत जी के साथ मेरे गाँव कोटड़ी आये थे तो आप ने कहा था मुझे वोट दीजिए, मोदी जी पर विश्वास रखें 6 महीने में आप के गाँव में पानी आ जाएगा। यदि आप को पानी न मिला तो मैं “पद” छोड़ दूंगा।
लेकिन तब से बहुत समय हो गया है आप के दर्शन नही हुए| क्षेत्र के पेयजल को पानी की बात पूछे तो वे कोटड़ी ग्रामीणों को कभी कोंग्रेसी कभी आम आदमी पार्टी का कहते हैं। उन के हिसाब से आम जनता की कोई पहचान नहीं होती|उन के हिसाब से सवाल पूछने वाला किसी पार्टी का ही होता है। क्या जन्म लेते ही हमें कोई राजनीतिक पार्टी पकड़नी चाहिए? ताकि जीवन सुख में गुजरे|
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह जी मेरे गाँव वाले विगत 20 वर्षों से पानी की मांग कर रहे है| ग्रामीण रात दिन पानी के इंतजार में पंदेरा में बैठे रहते हैं। आज भी मेरे गाँव वाले पानी के लिए परेशान है। हम यह बात तब कह रहे हैं जब आप ने 2 बार वादा किया कि, सिर्फ 6 महीने का वक्त मांग रहा हूँ। अब आप सांसद के बाद मुख्यमंत्री भी बन गए है, अब आप से दुगनी उम्मीदें हो गई है। हम ने आप के वादे पर आप को वोट दिया था।
कोरोना काल में आप ने रिखणीखाल खण्ड विकास ऑफिस कार्यालय में मेरे से पुनः कहा था कि, आप के गाँव में पानी के लिए जल्द पैसा आवंटित होगा,सारा कागजी काम हो चुका है पर अभी तक मेरे गाँव में पानी नहीं आया। विभाग लगातार यह आश्वासन दे रहा है कि, डबराड़ से कोटड़ी के लिए 13km लम्बी पानी की योजना स्वीकृत हो चुकी है यह योजना 1.20 करोड़ की लागत से बनेगी।
मगर यह कहानी अनेको वर्षों से सुनते आ रहे है। तीरथ सिंह जी यदि हमारे गाँव में 31 मार्च तक पानी नही आया तो हम कोटड़ी सैंण में रिखणीखाल ब्लॉक का मुख्य मार्ग जाम कर के अनिश्चितकालीन धरना करेंगे। जिस की चेतावनी हम जिला कलेक्टर क्षेत्रीय विधायक को 1 महीना पूर्व दे चुके है। आप को भी हम सूचित कर रहे है|आप अपना वादा निभाए दुबारा भी आप ने हम लोगों के मध्य आना है। हम सिर्फ पानी की मांग को लेकर 20 वर्ष से देहरादून पौडी का चक्कर काट रहे है |जल संस्थान कोटद्वार ने हम से 4 बार noc मांगा हमने 4 बार जल संस्थान को noc दिया है। अब सब्र नही होता है। हमें किसी भी हालत में पानी चाहिए वरना 2022 का चुनाव बहिष्कार आंदोलन व सड़क जाम आखरी रास्ता है।
हमें जल्द से जल्द ग्रामसभा कोटड़ी में पेयजलापूर्ति पर ठोस कदम चाहिए। जिस के लिए NOC हम 4 बार दे चुके हैं। आप से पूरी उम्मीद है, आप इस विषय पर ध्यान केन्द्रित करोगे।