इंद्रजीत असवाल:
विकास नगर-
जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि मोर्चा द्वारा अक्टूबर 2020 को अपर मुख्य सचिव, तकनीकी शिक्षा श्रीमती राधा रतूड़ी से मुलाकात कर प्रदेश के भिन्न-भिन्न सरकारी विभागों/ संस्थानों में कार्यरत कर्मचारियों के लिए पार्ट टाइम डिप्लोमा कोर्स शुरू करने के मामले में पूर्ववर्ती आदेश का अनुपालन कराए जाने को लेकर आग्रह किया गया था|
जिसके क्रम में शासन द्वारा सचिव,उत्तराखंड प्राविधिक शिक्षा परिषद को कार्रवाई के निर्देश दिए थे | अपर मुख्य सचिव के अनुमोदन/ निर्देश के उपरांत सचिव, प्राविधिक शिक्षा ने फरवरी 2021 को प्रधानाचार्य,राजकीय पॉलिटेक्निक देहरादून, काशीपुर, श्रीनगर, नैनीताल, नरेंद्र नगर एवं रुड़की को वर्ष 2021- 22 हेतु डिप्लोमा कोर्स संचालित करने के निर्देश दिए, जो कि मोर्चा की बहुत बड़ी जीत है |
रघुनाथ नेगी ने कहा कि, दिसंबर 2016 में सरकार द्वारा प्रदेश के कर्मचारियों हेतु पॉलिटेक्निक संस्थानों में पार्ट टाइम डिप्लोमा पाठ्यक्रम संचालित किए जाने के निर्देश दिए गए थे | कई वर्षों से उक्त पाठ्यक्रम संचालित न होने से कर्मचारियों का भविष्य चौपट हो रहा था|