पुरोला ।25मार्च2021
जनपद उत्तरकाशी के नौगांव विकासखंड के राजकीय इंटर कालेज कंडारी (गोडर) में कार्यरत शिक्षक सुरेशानंद जोशी का खेलते खेलते हार्ट अटैक से आकस्मिक निधन हो गया । चिकित्सकों ने मृत घोषित कर शव को नौगांव पोस्टमार्टम को भेज दिया । उनके निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, राजकीय इंटर कालेज कंडारी (गोडर) में शाम के समय स्कूल ग्राउंड में खेलते अंग्रेजी विषय व व्यायाम के शिक्षक सुरेशानंद जोशी उम्र 43 वर्ष के अचानक छाती में दर्द व चक्कर आने के बाद साथी शिक्षकों व ग्रामीणों ने डामटा अस्पताल लाया लेकिन अस्पताल से पहले ही शिक्षक ने दम तोड़दिया ,अस्पताल में चिकित्सकों ने सुरेशानंद जोशी को मृतक घोषित कर दिया।
शिक्षक जोशी के आकस्मिक निधन से शिक्षा जगत सहित गोडर पट्टी में शोक की लहर दौड़ पड़ी।
बताते चले कि, शिक्षक सुरेशानंद जोशी मूलरूप से पौड़ी के रहने वाले है जो वर्तमान में देहरादून में रहते थे|इनके पिता लगभग डेढ़ वर्ष से बीमार है । मृत जोशी अपने पीछे बीमार पिता, माता, पत्नी और दो बच्चें छोड़ गये। स्कूल के प्रधानाचार्य सहित समस्त शिक्षक व स्टाफ सहित अभिभावक मौके पर है।
जबकि घटना की जानकारी मिलते ही बच्चों के रो रो के बुरे हाल है। सुरेशानंद जोशी बच्चों के सबसे चहेते शिक्षक थे जिन्होंने कम समय में स्कूल की कायाकल्प कर दिया था। बच्चों की पढ़ाई के साथ साथ उनके अंदर छुपी खेल प्रतिभा को निखारने और तराशने में तल्लीन रहते थे।