रिपोर्ट/विजेंद्र राणा
उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य जहां जनमानस पहाड़ जैसी समस्याओं से जूझ रहा है चाहे वह मुद्दा रोजगार को हो स्वास्थ्य का हो या पलायन का| आपको बता दें कि, पहाड़ में भी चिटफंड कंपनियों का गिरोह काफी लंबे समय से सक्रिय है| भोली भाली जनता को लालच में फंसा कर चिटफंड कंपनियां लाखों रुपए हड़प लेती है|
जगह जगह चल रही चिट फंड कंपनियों में पता लगा पाना मुश्किल होता है कि कौन सही कंपनी है कौन नही| और आए दिन गबन ,धोखाधड़ी के मामले आते रहते है |
ऐसा ही एक मामला संज्ञान में आया है, थौलधार ब्लॉक मुख्यालय के एक चिट फंड कंपनी जनशक्ति मल्टी स्टेट मल्टी परपज कोऑपरेटिव सोसाइटी ने खाताधारकों के ₹40 लाख का गबन करने के आरोप है|
जैसे ही इस गड़बड़ी का पता खाताधारकों को हुआ ,तत्काल खाताधारकों ने वहाँ पहुँच हंगामा किया| खाताधारकों कंपनी के खिलाफ कार्रवाई कर अपनी जमा पूंजी जल्द वापस करने की मांग की|
करीब 4 साल पहले कंडीसौड़ बाजार में जनशक्ति मल्टी स्टेट सोसाइटी के नाम से कथित बैंक शाखा खोली गई| जिसमें करीब 200 लोगों ने बचत खाते खुलवाए| साथ ही बाजार के कई व्यापारी ने ₹200 से लेकर ₹500 तक प्रतिदिन कलेक्शन एजेंट के माध्यम से रुपया जमा करवा रहे थे|
लेकिन शुक्रवार को जब कई खाताधारक अपनी जमा पूंजी के बारे में पता करने गए, तो पता चला कि, खाते में जितनी रकम जमा कराई थी उससे कई गुना धनराशि कम मिली|
यह खबर फैलते ही वहां खाताधारकों का जमावड़ा लग गया| सभी लोगों ने अपने खाते चेक किए तो किसी भी खाते में जमा कराई गई पूरी रकम नहीं मिली| इस पर लोगों ने कंपनी प्रबंधन के खिलाफ आक्रोश जताते हुए हंगामा किया| खाताधारकों ने बताया कि, कथित बैंक में करीब 200 खाताधारकों के 40 लाख रुपए का गबन किया गया है|
होटल व्यवसाई सोहन सिंह ने बताया कि, उन्होंने अब तक ₹2,61,000 जमा कराए है| लेकिन खाता चेक करने पर ₹27,000 ही जमा मिले| इसी तरह कई लोगों के खातों में जमा कराई गई रकम गायब मिली |
गुस्साए लोगों ने आरोप लगाया कि, कंपनी प्रबंधन की मिलीभगत से लाखों रुपए का गबन किया गया है| उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि, जल्द ही खाताधारकों की जमा पूंजी वापस नहीं कराई गई तो कथित बैंक प्रबंधन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी|
इस बाबत राजस्व निरीक्षक सुरेंद्र रावत ने कहा कि, अभी तक किसी की ओर से तहरीर नहीं मिली है | रिपोर्ट मिलने पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी आपको बता दें कि जनशक्ति बैंक की शाखाएं पूरे उत्तराखंड में फैली है। एवं काफी लंबे समय से जनशक्ति बैंक उत्तराखंड में सक्रिय है!आपको बता दें कि इस चिटफंड घोटाले में कई सफेदपोशों के संरक्षण की बात भी कही जा रही है|