स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
भूसे से भरे ट्रक में अचानक लगी भीषण आग, ट्रक जलकर खाक
उत्तराखंड के भीमताल में भूसे से भरे एक ट्रक में अचानक भीषण आग लग गई । आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया । जंगल की आग की चिंगारी से ट्रक में भूसा जल गया और देखते ही देखते आग से ट्रक स्वाहा हो गया ।
नैनीताल जिले में भीमताल के समीप सलड़ी में एक ट्रक में आग लग गई । आग से ट्रक में रखा सूखा भूंसा जलने लगा । पुलिस के अनुसार बुधवार शाम हल्द्वानी से भीमताल मार्ग में भूसे से भरा ट्रक जा रहा था ।
टैंकर ट्रक संख्या यू.के.04 सी.डी.4184 में हल्द्वानी से भूसा भरकर मुक्तेश्वर के सतबूंगा को जा रहा था । जंगल की आग से उड़कर आई चिंगारी से भूसे में आग लग गई। आग ने कैंटर को भी अपनी चपेट में ले लिया । ट्रक के चालक योगेश कुमार ने ट्रक से कूदकर अपनी जान बचाई।
एस.ओ.रमेश बोहरा ने बताया कि, कैंटर भूसा लेकर जा रहा था,तभी जंगल की आग से टैंकर में आग लग गई । मोटर मार्ग में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई। इससे आधा घंटे तक यात्री जाम में फंसे रहे। पुलिस और फायर ब्रिगेड ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया और जाम को खोला।
जंगलों की आग ने किया विकराल रूप धारण
उत्तराखंड में नैनीताल के जंगलों की आग ने विकराल रूप धारण कर लिया है । भवाली रोड के ग्रेवयार्ड और शमशानघाट के जंगलों में हवा ने आग को और भी भड़का दिया । डी.एफ.ओ.ने कहा कि, अराजक तत्व आग लगा रहे हैं ।
नैनीताल से भवाली मार्ग में पाइंस के जंगल में शाम को किसी अराजक तत्व ने आग लगा दी । आग धीरे धीरे पूरे क्षेत्र में फैल गई । आग को बढ़ाने का काम तेज हवाओं ने कर दिया । चीड़ के जंगल में पिरूल(पाइन)ने पैट्रोल का काम किया । वन विभाग और दमकल विभाग की टीम ने दर्जनों दमकल वाहनों और फायर फाइटर्स की मदद से देर रात आग बुझानी शुरू की ।
तेज हवा के कारण आग की चिंगारी जगह जगह फैल गई और सारी जगह आग लग गई । आग से सड़क के पार बसे हाई कोर्ट के स्टाफ क्वार्टर में आग लगने का खतरा हो गया । घटना कि गंभीरता को देखते हुए नैनीताल के डी.एफ.ओ.भी मौके पर पहुंच गए । उन्होंने कहा कि, वन विभाग की टीम एस.डी.आर.एफ.के साथ मिलकर आग बुझाने की कोशिश कर रही है, लेकिन तेज हवाएं आग बुझाने में रोड़ा बन रही हैं । उन्होंने ये भी कहा कि, बारिश की संभावना की उम्मीद में कुछ अराजक तत्व जंगल में आग लगा रहे हैं ।