स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के दो युवाओं ने नेपाल के हिमालय की ऊंची चोटी माउंट अन्नपूर्णा को फतह कर दिया है । इसका एक वीडियो बनाया गया है जिसमें पर्वतारोही चोटी के टॉप में पहुंचकर सुस्ता रहे हैं ।
पिथौरागढ़ जिले के ‘क्लाइम्बिंग बियॉन्ड द समिटस’ की टीम ने नेपाल के हिमालयों की ऊंची अन्नपूर्णा चोटी पर सफल अभियान चलाया है । ये चोटी समुद्र सतह से कुल 8091 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है ।
माउंट अन्नपूर्णा के नाम से पहचानी जानी वाली इस मुश्किल चोटी पर अबतक कम ही लोग पहुंच सके हैं । अन्नपूर्णा पर्वत पर सफल अभियान करने वाले दल में पिथौरागढ़ जनपद की एवरेस्ट विजेता शीतल राज और धारचूला के एवेरेस्ट विजेता योगेश गर्भयाल मुख्य पर्वतारोहियों की जगह शामिल रहे ।