इंद्रजीत असवाल
पौड़ी गढ़वाल
सतपुली :
विगत एक दिन पहले पहाड़ टीवी व पर्वतजन द्वारा जल संस्थान के हैंडपंप पर hp गैस सतपुली की मालकिन द्वारा कब्जे की खबर को प्रमुखता से छापा गया था |
इसके बाद गैस एजेंसी की मालकिन मंजू रावत द्वारा पत्रकार इंद्रजीत असवाल के खिलाफ थाना सतपुली में तहरीर दी , जिस तहरीर में खुद मंजू रावत द्वारा लिखा गया है कि, उनके द्वारा ही हैंडपंप पर मोटर लगाई गई है जिसके लिए उनको जल संस्थान के ठेकेदार व किसी अधिकारी ने परमिशन दी थी|
जब जल संस्थान के अधिकारियों से बताया गया तो उनका कहना था कि, मामले की जांच की जाएगी व उनके द्वारा किसी को भी कोई भी परमिशन नहीं दी गई है |
सूत्रों से पता चला है कि, गैस एजेंसी की मालकिन का जो निर्माण कार्य यहाँ पर चल रहा है उसके आगे एक यात्री सेड भी था| जो निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही ध्वस्त कर दिया गया था|
पत्रकार द्वारा सतपुली थाने व उपजिलाधिकारी को क्रॉस तहरीर दी गई है| जिसमे जांच की मांग की गई है|
अब सवाल खड़ा होता है कि, जल संस्थान कोटद्वार का वो कौन सा अधिकारी व ठेकेदार था| जिसने यहाँ पर बिना परमिशन के हैंडपंप पर मोटर लगा दी|
जब खबर प्रमुखता से कई जगह छापी गई व अधिकारियों का भी संज्ञान लिया गया तो फिर जांच में देरी क्यों हो रही है|