स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में दोपहर के सामान्य मौसम के बाद शाम भयंकर गड़गड़ाहट के बाद ओलावृष्टि शुरू हो गई । बिजली की कड़कड़ाहट के बीच शहर की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई ।
नैनीताल में मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार दिनभर बादलों की आवाजाही लगी रही । शाम को देखते ही देखते बादल गहरा गए । रात लगभग सात बजे बादलों की गड़गड़ाहट के साथ ही बिजली कड़कड़ाने लगी । इसी बीच ओलावृष्टि भी शुरू हो गई ।
शहर की विद्युत व्यवस्था ठप हो गई और शहर में अंधकार छा गया। नैनीताल में बीते कुछ दिनों से लगातार मौसम का बदला रूप देखने को मिल रहा है । मौसम के बदले रूप में कभी धूप, कभी बरसात और कभी ओलावृष्टि देखने को मिली । देर रात मौसम में एक बार फिर बदलाव आया और बिजली का कड़कड़ाना बन्द हो गया । इसके अलावा बिजली की कड़कड़ाहट भी बन्द हो गई । मौसम के बदलने के साथ ही तापमान में भी गिरावट देखी गई । स्थानीय लोगों ने आग जलाकर ठंड से बचने का प्रयत्न किया ।