मंजू राणा खत्री
श्रीनगर।
कोरोना संक्रमण के लगातार बढ़ते मामलों को देखते हुए गढ़वाल केंद्रीय विवि प्रशासन ने ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है।
विवि में 17 मई से 12 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा। इस दौरान विवि के तीनों परिसरों में पठन-पाठन कार्य स्थगित रहेंगे। 14 जून से ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी।
गढवाल विवि प्रशासन ने कोरोना संक्रमण के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी को देखते हुए 15 मई तक विवि के तीनों परिसरों, प्रशासनिक भवन व उप कार्यालय देहरादून को बंद करने का निर्णय लिया था। लेकिन अब विवि
प्रशासन ने 17 मई से 12 जून तक विवि के तीनों परिसरों में ग्रीष्मकालीन अवकाश की घोषणा कर दी है।
गढवाल विवि के पीआरओ आशुतोष बहुगुणा ने बताया कि, कुलपति प्रो० अन्नपूर्णा के अनुमोदन पर कुलसचिव की ओर से इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं।
बहुगुणा ने बताया कि, 14 जून से विवि में ऑनलाइन कक्षाएं शुरू होंगी।