उत्तराखंड में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन-प्रतिदिन अपना रिकार्ड तोड़ रही है।
आपको बता दें कि, सरकार इस संक्रमण को रोकने के लिए भरपूर प्रयास कर रही हैं।
कोरोना के विरुद्ध इस लड़ाई में हमारे मेडिकल हेल्थ वर्कर एवं प्रशासन मिलकर सहयोग कर रहे हैं ।
आपको बता दें कि, कोरोना संक्रमण की बढ़ती हुई दर को देखते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश में कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम चालू किया है कि,कोई भी व्यक्ति वैक्सीनेशन की इस प्रक्रिया से ना बच सके ।
कोरोना की इस चैन को ब्रेक करने के लिये प्रत्येक व्यक्ति को वैक्सीनेशन प्रक्रिया का भाग बनना होगा, जिससे कोरोना संक्रमण को रोका जा सकें ।
इसी क्रम में राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय सेमण्डीधार पट्टी- ढुंग मंदार ब्लाक जाखणीधार (टी०ग०) कोरोना के विरुद्ध जनता को जागरूक करने में अपनी गरिमामय भूमिका निभा रहा हैं ।
आपको बता दें कि, क्षेत्र के लोग वैक्सीनेशन जागरूकता दिखाते हुए वैक्सीनेशन के कार्य में बढ़ चढ़ कर सहभागिता निभा रहे हैं।
वैक्सीनेशन के कार्य में चिकित्सालय सेमण्डीधार (टि०ग०) अपनी सहज एवं सन्तोष जनक भूमिका निभा रहा हैं।
आपको बता दें कि, राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय सेमण्डीधार (टि०ग०) में अभी तक कुल 1987 वैक्सीनेशन हो चुके हैं एवं आगे भी वैक्सीनेशन कार्य तीव्र गति से जारी हैं ।
कोविड-वैक्सीनेशन के कार्य में अस्पताल के समस्त स्वास्थ्य कर्मी चीफ फार्मासिस्ट एस एल नाथ के नेतृत्व में अपनी गरिमामय भूमिका निभा रहे हैं,एवं वैक्सीनेशन का कार्य तीव्र गति से जारी है। चिकित्सालय के कार्य की संपूर्ण क्षेत्र में सराहना हो रही है।
राजकीय एलोपैथिक चिकित्सालय सेमण्डीधार [टी०ग०] पट्टी- ढुग मंदार ब्लाक जाखणीधार (टी०ग०) कोरोना के विरुद्ध इस जंग को अपने ही अंदाज में लड़ रहा है ।
यदि प्रदेश के सभी ग्रामीण चिकित्सालय इसी गति से कार्य करे ,तो पूरे प्रदेश को कोरोना मुक्त होने में अधिक समय नहीं लगेगा एवं हमारे उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था बहुत जल्द अपनी पटरी पर आ जाएगी।