स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में युवाओं को वैक्सिनेशन लगाने के उद्घाटन के मौके पर मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार ने 50 लाख युवाओं को वैक्सीन लगाने का बीड़ा उठाया है ।
उच्च न्यायालय के निर्देशों पर सी.एम.ने कहा कि, उन्होंने पहले ही तीसरी लहर से निपटने की तैयारी कर ली है ।
नैनीताल के डी.एस.ए.फ्लैट्स मैदान में आज सवेरे से युवाओं की भीड़ लगी थी । मौका था उन्हें वैक्सीन की पहली डोज लगाने का । सारी तैयारियां की जा चुकी थी ।
प्रशासन चुस्त था और इंतजार था मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के राजभवन से मैदान में पहुंचने का । मुख्यमंत्री अपने काफिले के साथ तय समय से पहुंचे और शुरू हुआ नैनीताल के युवाओं को एन्टी कोविड वैक्सीन लगाने का सिलसिला ।
मुख्यमंत्री ने मौजूद लोगों को मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने और सरकारी गाइडलाइन का पालन करने को कहा ।
मीडिया से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि, उनकी सरकार जनता के साथ है और जनता का दुख दर्द देखना उनकी जिम्मेदारी हैं । उनकी सरकार ने 50 लाख से अधिक युवाओं को फ्री वैक्सीन लगाने का काम किया है।
उन्होंने कहा कि, प्रदेश के विधायकों ने ग्रामीण क्षेत्रों के ब्लॉकों में रुपये लगाने शुरू कर दिए हैं । उच्च न्यायालय के निर्देशों के बारे में किये गए सवालों पर उन्होंने कहा कि, उनकी सरकार तो पहले ही निर्णय ले लेती है और उन्होंने सम्भावित तीसरी लहर से पहले ही स्वास्थ्य केंद्र और आसपास के होटलों को अक्वायर करने के लिए प्रशासन से कह दिया है ।