स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में युवाओं के वैक्सीनेशन कार्यक्रम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ते दिखी ।
ड्यूटी पर लगी नर्स ने ही युवाओं को टोकन देने के नाम पर भीड़ लगा दी । जिम्मेदार अधिकारियों का कहना है कि, युवाओं ने अपने टाइम स्लॉट के अनुसार आना चाहिए ।
नैनीताल के डी.एस.ए.ग्राउंड में सोमवार को मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने 18 वर्ष से 44 वर्ष तक की युवाओं को एन्टी कोविड वैक्सीनेशन कार्यक्रम का उद्घाटन किया ।
मंगलवार को कुल 483 युवाओं ने वैक्सीन की पहली डोज लगाई । बुधवार को सवेरे से ही युवाओं की भीड़ दिखी ।
विभाग ने मैदान में टेंट लगाकर उचित दूरी पर कुर्सियां लगाई । सोशियल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए व्यवस्थाएं बनाई गई, लेकिन फिर भी युवा अपनी जवानी के जोश में कोविड नियमों का उल्लंघन करते हुए झुंड में खड़े हो गए ।
कुछ समझदार युवाओं ने नियमों को तांक पर रख रहे इन युवाओं के फोटो खींच लिये । फोटो में आप साफ देख सकते हैं कि, एक नर्स युवाओं को टोकन बाँट रही है, इसलिए अपने नंबर के लिए युवा कोरोना संक्रमण के भय से अलग उनके बेहद नजदीक आ गए हैं ।
जब शख्स ने नर्स से कहा कि, आप लोग सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन कर रहे हैं और काउंटर पर लोग इंतजार कर रहे हैं तो उन्होंने टोकन देने बन्द किये । नैनीताल में अब तक सभी वर्गों के लोगों को मिलाकर कुल 17,122 लोगों को टीके लग चुके हैं ।
कोविड टीकाकरण के इंचार्ज डॉक्टर संजीव खर्कवाल से जब सोशल डिस्टेंसिंग और अव्यवस्थाओं के बारे में पूछा गया तो उन्होंने क्या कहा आप खुद ही सुन लीजिए ।