क्षेत्र में जन समस्याएं सुन रहे विधायक धन सिंह नेगी ने एक युवा द्वारा पूछे गए मूलभूत जन समस्या के सवाल पर अपना आपा खो दिया।
संवैधानिक तंत्र में जनता चुनाव के माध्यम से जनप्रतिनिधि एवं सरकार का चुनाव करती है। ऐसा जनप्रतिनिधि जो उसकी क्षेत्र की समस्याएं सुने एवं क्षेत्र की जनता के कंधे से कंधा मिलाकर चले।
लेकिन उत्तराखंड में समय बदल रहा हैं,जानते हैं क्यों ?
टिहरी के विधायक धन सिंह नेगी जनता के सवाल करने या समस्या से अवगत कराने पर जनता के साथ क्या व्यवहार करते हैं। ये आप इस वीडियो में देख सकते हैं ।
अपनी विधानसभा में पहुंचे धन सिंह नेगी क्षेत्र में जन समस्याएं सुन रहे थे। इसी बीच क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने विधायक जी से मूलभूत जन समस्या का सवाल पूछ लिया।
युवक का सवाल सुनते ही विधायक जी ने अपना आपा खो दिया और तिलमिला उठे। अपनी भाषा और शब्दों की मर्यादा को भी भूल बैठे। विधायक जी ने लड़के को दुत्कारते हुए वहां से जाने को कह दिया।
सवाल यह उठता है कि, क्या जनता को जनप्रतिनिधि से सवाल करने का अधिकार नहीं या जब नेता जन समस्या सुनने क्षेत्र में आये तो जनता सिर्फ के भाषण सुने और इनके भाषणों पर तालियां पीटे।
यदि जनप्रतिनिधि जनता की समस्याओं तक को नहीं सुन सकते हैं तो उनका निराकरण तो बहुत दूर की बात है।