पहाड़ परिवर्तन समिति के संस्थापक उमेश कुमार ने हेलीकॉप्टर से पहाड़ी जिलों में राहत अभियान चला रही अपनी टीम के साथियों को दवा,मास्क और सैनिटाइजर की दूसरी खेप पहुंचाई।
उमेश कुमार के साथ बॉलीवुड अभिनेता राघव जुयाल भी गए थे।
उमेश कुमार के साथ राघव जुयाल और क्रिकेटर यशस्वी जयसवाल भी गए थे।
उमेश कुमार ने कहा कि, पहाड़ में काम कर रही उनकी समिति के साथियों के पास राहत सामग्री समाप्त हो रही थी और तत्काल राहत पहुंचानी जरूरी थी लेकिन कई जगह रास्ते खराब होने और हालिया आपदा के चलते सड़क मार्ग पर जाना काफी मुश्किल होता और इसमें समय भी काफी लगता है, इसलिए हेलीकॉप्टर की सहायता ली गई।
उमेश कुमार चमोली, अल्मोड़ा, पिथौरागढ़ ,बागेश्वर का दौरा करके शाम तक वापस लौट आए।
उमेश कुमार ने 1 दिन में 4 जिलों का दौरा करके अपनी टीम को राहत सामग्री पहुंचाई और उनका हौसला बढ़ाया। साथ ही वहां पर मौजूद स्थानीय समाजसेवियों और बुद्धिजीवियों से भी मुलाकात की।
बॉलीवुड कलाकार राघव जुयाल ने कहा कि इस कठिन समय में सभी को अपने राजनीतिक तथा दलगत मतभेद भुलाकर उत्तराखंड के लोगों की मदद करने के लिए आगे आना चाहिए।
क्रिकेटर यशस्वी जायसवाल ने कहा कि ऐसे समय में कोई भी चुपचाप कैसे बैठ सकता है, इसलिए उन्हें भी लगा कि इस काम में हाथ बढ़ाना चाहिए इसलिए वे अन्य लोगों से भी अपील कर रहे हैं कि जो भी जिस भी तरीके से मदद पहुंचा सकता है इस कार्य में मदद पहुंचाएं।
उमेश कुमार अब उत्तरकाशी और अन्य जिलों के दौरे पर जाकर वहां भी खत्म हो रही राहत सामग्री को अपनी टीम के हाथों सौंपेंगे।
इस अभियान से उमेश कुमार की सब जगह तारीख हो रही है और लोग उनकी सराहना करते हुए सरकार की लेटलतीफी को जमकर कोस रहे हैं।