पुरोला विकासखण्ड के अंतर्गत बुद्धबार को स्वास्थ्य उपकेंद्रों में देहरादून से मीडिया से जुड़े डिजिटल सारथी फाउंडेशन के लोगों ने कोरोना संक्रमण रोकथाम के लिए पीपीई किट सहित प्राथमिक उपचार की मेडिकल किट का वितरण किया।
डिजिटल सारथी के निदेशक अभिनव व महावीर सिंह रावत ने पुरोला में उपकेंद्रों,एलोपैथिक डिस्पेंसरी,नगर पंचायत सहित आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को एमरजेंसी सेवाओं व प्राथमिक उपचार के लिए पीपीई किट,हैंड सेनिटाइजर,एन-95 मास्क,ऑक्सीजन कंटेनर, फेस स्लइड व पैरासिटामोल का वितरण किया।
फाउंडेशन के महावीर रावत ने बताया कि, बावर-जौनसार के साथ ही पुरोला के दुर्गम स्वास्थ्य उपकेंद्रों में कोरोना संक्रमण काल में प्राथमिक उपचार लोगों को मिल सके इसके लिए हम लोगों का यह एक छोटा प्रयास किया है।
पुरोला क्षेत्र में कार्यक्रम संचालन के लिए पुरोला नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी की प्रेरणा व सहयोग सराहनीय रूप से मिला।वंही नगर पंचायत अध्यक्ष नेगी ने डिजिटल सारथी फाउंडेशन के दूरस्थ क्षेत्रों में जनहित में किये जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि, स्वास्थ्य उपकेन्द्र ढकाडा,गुंदियाटगांव,कुमोला सहित नगर पंचायत को एमरजेंसी व प्राथमिक उपचार करने के लिए 12 लीटर के ऑक्सीजन कंटेनर,पीपीई किट सहित कई उपयोगी मेडिकल किट उपकेंद्रों में सीएचओ,आशा व आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को वितरित किये गए।
इस मौके पर फाउंडेशन के अभिनव रावत, महावीर सिंह,नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी सहित गजेन्द्र चौहान,गोपाल कैंतुरा,सुनैना कैड़ा, बीएल असवाल आदि लोग उपस्थित रहे।