रिपोर्ट:-हर्षमनी उनियाल
वयोवृद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य आनंद व्यास ने घनसाली विधानसभा में सिंचाई नहरों की बदहाली और सरकार द्वारा समय पर सिंचाई नहरों की सुध न लेने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री तीरथ सिंह रावत को खुला पत्र लिखा।
उन्होंने मुख्यंमत्री को याद दिलाते हुए कहा है कि, पूर्व मे उनके द्वारा 2 करोड़ 99 लाख की घोषणा उनके द्वारा क्षेत्रीय विद्यायक शक्तिलाल शाह के गृह आवास पर राम कथा के दौरान किया गया था ।
उक्त समय घनसाली विधायक शक्ति लाल शाह आपसे निवेदन किया गया था कि, मेरी विधानसभा एक कृषि प्रधान क्षेत्र है और यहाँ की खेती नहरों की सिंचायी पर आधारित है लेकिन वर्तमान में यहां की अधिकतर नहरों की स्थिति बदहाल है जिस वजह से लोगों को पर्याप्त सिंचाई का पानी नहीं मिल पा रहा है।
इस निवेदन पर माननीय मुख्यमंत्री ने 8 अप्रैल को घोषणा की थी ।
आनंद व्यास जी आरोप लगाते हुए यह कहा कि, एक तरफ सरकार किसानों की दोगुनी आय की बात करती है वही दूसरी तरफ सिंचाई की व्यवस्था अस्त व्यस्त है।
उक्त घोषणा के तहत अभी तक किसी भी तरह की राशि अभी अवमुक्त नहीं की गयी है जबकि अब किसानों को धान की फसल के लिए पानी की आवश्यकता है।
उन्होंने सकारात्मक रूप से मीडिया का भी धन्यवाद किया है जिनके बदौलत आमजन की आवाज सरकार तक पहुँचती है और लोगों की समस्या का हल हो पाता है।
लिहाजा इस खुले पत्र के माध्यम से घनसाली विधानसभा की नहरों की त्वरित मरम्मत करने का निवेदन सूबे के मुख्यमंत्री से उनके घोषणा के अनुरूप तथा काश्तकारों की समस्या के मध्यनजर किया गया है।