इंद्रजीत असवाल
लैंसडाउन :
पहाड़ो में सड़क डामरीकरण में जमकर उड़ रही धज्जियों की खबरें तो लगातार बहुत पहले से सोशल मीडिया व अनेकों वेब, इलेक्ट्रॉनिक व पेपर मीडिया की सुर्खियां बनी हुई है, लेकिन शासन प्रशासन के द्वारा जांच की खानापूर्ती के अलावा कुछ नहीं होता।
इसका सबसे बड़ा कारण है कमीशन,जिसकी वजह से कार्यदायी संस्था शिकायत के बाबजूद भी धड़ले से मनको की ध्वजियाँ उड़ाते जा रहे हैं व शासन प्रशासन की हंसी उड़ाते जा रहे हैं।
पहले पहले ग्रामीण शिकायत भी करते थे, लेकिन कार्यवाही संतोषजनक न होने के कारण आम जनता भी अब चुप्पी साधे बैठी है ।
बात लैंसडाउन विधानसभा क्षेत्र के ज़हरी परिंदा मैंदोली में बन रही PMGSY की सड़क का है । जहाँ पर पूरी तरह से सड़क डामरीकरण के बेस को कच्चे पत्थरों से बनाया गया है व उसी कच्चे बेस पर अब डामरीकरण भी शुरू हो चुका है ।
कार्यदायी संस्था सड़क डामरीकरण में लोकल पत्थर का इस्तेमाल कर रही है व जो डामरीकरण लगभग 10 दिन पहले किया गया है वो उखड़ने लगा है।
स्थानीय ग्रामीण सर्वेन्द्र सिंह का कहना है कि, उनके द्वारा ठेकेदार को कई बार इस मामले में कहा गया परन्तु अड़ियल ठेकेदार द्वारा जबरन सड़क पर कच्चे पत्थर लागये जा रहे हैं।
इस मामले में हमारे द्वारा ब्लॉक जेष्ठ प्रमुख ज़हरीखाल अजय ढोंडियाल जी से बात की गई उनका कहना था कि,वे सम्बंधित अधिकारियों को तत्काल कार्यवाही हेतु निर्देशित कर रहे व स्वयं मौके पर भी जाकर जायजा लेंगे।
उपजिलाधिकारी लैंसडाउन को फोन किया गया परन्तु उनके द्वारा फोन नहीं उठाया गया।