स्थान थराली
रिपोर्ट / गिरीश चंदोला
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर वन विभाग ने स्थानीय लोगों के सहयोग के साथ ही थराली विकासखण्ड के अलग अलग स्थानों पर वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया ।
110 फलदार और छायादार पौध का रोपड़ किया(Uttarakhand news, Uttarakhand news in Hindi,)
अलकनंदा वन प्रभाग ने जहां थराली नगर पंचायत के वन क्षेत्र देवराड़ा के धारी तोक में 110 फलदार और छायादार पौध का रोपड़ किया, वहीं वनक्षेत्राधिकारी मनोज देवराड़ी ने ग्रामीणों को इन पौधों के वृक्ष बनने तक देखभाल कर इन्हें जीवित रखने की भी शपथ दिलाई।
पौध रोपड़ के साथ ही मास्क वितरण भी किया(uttarakhand news hindi, uttarakhand hindi news)
वनक्षेत्राधिकारी अलकनंदा वन प्रभाग मनोज देवराड़ी के नेतृत्व में यहां वन सरपंच देवराड़ा सहित वन सरपंच बैनोली और अन्य पर्यावरण प्रेमियों ने मुख्य रूप से बांज, फंयाट, तेजपात,दाड़िम ,संतरा जैसे पौध का रोपड़ करते हुए इनकी देखभाल का संकल्प लिया । वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद स्थानीय पार्षद सीमा देवी ने आयोजन स्थल पर कोरोना से बचाव के लिए मास्क का भी वितरण किया ।
वन कर्मियों व पुलिसकर्मियों भी लगाए वृक्ष (latest uttarakhand news, उत्तराखंड समाचार,)
इसी तरह बद्रीनाथ वन प्रभाग के मध्य पिंडर रेंज अधिकारी के नेतृत्व में पिंडर पार क्षेत्र में भी वन कर्मियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया ।
थाना थराली में थानाध्यक्ष ध्वज्वीर सिंह पंवार के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों ने भी थाना क्षेत्र परिसर के आसपास फलदार और छायादार वृक्ष लगाए । वहीं तहसील परिसर थराली में भी उपजिलाधिकारी सुधीर कुमार ने पेड़ लगाकर पर्यावरण को बचाने का संदेश देते हुए इन लगाए गए पौधों को जीवित रखने के लिए इनकी समय समय पर देखभाल करने का आह्वान किया ।
इस अवसर पर देवीदत्त जोशी , उपवनक्षेत्राधिकारी ,धन सिंह बिष्ट वन दरोगा, दिनेश गुसाईं,रघुवीर गुसाईं, वन सरपंच वीरेंद्र रावत,नरेंद्र राणा,पार्षद सीमा देवी ,महिला मंगल दल अध्यक्ष गौरा देवी लोग मौजूद थे।