रिपोर्ट/विजय रावत
भगवानपुर जूलो के ग्रामीणों ने आज सहदेव सिंह पुंडीर विधायक सहसपुर विधानसभा का घेराव किया।
ग्रामीणों ने कहा कि, वर्तमान सरकार ने 4 वर्ष पूर्व मालढूंग योजना को लेकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया था,लेकिन आज तक उस योजना का अता पता नहीं हैं। मजबूरन ग्रामीणों वासियो को टेंकर से पानी मंगवाना पड़ रहा हैं।
(Uttarakhand news, Uttarakhand news in Hindi,Uttarakhand news hindi)
मौके पर लोगो ने विधायक को बड़ी खरी खोटी सुनाई व जल्द से जल्द पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करने को कहा,साथ ही योजनाओं को धरातल पर लाने को कहा।
साथ ही यह भी कहा कि, अगर समस्या का जल्द समाधान ना हुआ तो आगामी विधानसभा चुनाव में इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता हैं।
(Uttarakhand hindi news,Latest uttarakhand news, उत्तराखंड समाचार)
विरोध करने वालों में ग्राम प्रधान दीपक जोशी,क्षेत्र पंचायत सदस्या सोनिया रमोला,पंचायत सदस्य रजनी नेगी, प्रतिभा पंवार, राधिका गुरुंग,व ग्रामीणों में हेमंती बिष्ट, निशा रावत, ब्रिज मोहन भट्ट, नीमा देवी, सरिता कंडारी, विजय लक्ष्मी सकलानी, रुचि देवी, सोहन भट्ट, संजय नेगी, आरती पंत, बसंती देवी विमला देवी,विकास रमोला, चंद्र बहादुर गुरुंग, खुशीराम महेता, अरविन्द नेगी, दयाल सिंह गुंसाई, द्वारिका प्रसाद भट्ट, बाल शेखर महेता, विशाल काला, नरेन्द्र सकलानी, आशु पंवार, पुष्पा गुरुंग नवीन रमोला, आशीष भट्ट, अनूप शर्मा, शिवा भारद्वाज एवं सभी ग्राम वासी मौजूद रहे।