स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड में नैनीताल के सभी क्षेत्रों में काम करने वाले व्यापारियों ने आज संयुक्त मोर्चा बनाकर राज्य सरकार से रैस्टयूरेन्ट आदि खोलने की मांग की। व्यापारियों ने तत्काल कोविड कर्फ्यू हटाने की मांग की है ।
नैनीताल में व्यापारियों के संयुक्त मोर्चे ने आज मल्लीताल के गोविंद बल्लभ पंत चौराहे पर जोरदार प्रदर्शन किया । यहां होटल एसोसिएशन, टैक्सी यूनियन, नाव चालक समिति, तल्लीताल व्यापार मंडल आदि व्यावसायिक और पर्यटन से जुड़े व्यवसाइयों ने एकजुट होकर राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की ।
सभी संगठनों ने सरकार की व्यापारी विरोधी नीति का विरोध करते हुए राज्य सरकार से नियमों में तत्काल बदलाव लाने की मांग की । व्यापारियों ने प्रशासन के माध्यम से एस.डी.एम.प्रतीक जैन को ज्ञापन सौंपकर मुख्यमंत्री से नियमों में शिथिलता लाने की मांग की ।
आंदोलन करते हुए संयुक्त मोर्चा के अध्यक्ष किशन नेगी ने कहा कि सरकार ने तीन दिन सवेरे आठ बजे से पांच बजे तक सभी व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने के आदेश दिए हैं । इसका वो स्वगत करते हैं । लेकिन नैनीताल एक पर्यटन स्थल होने के कारण, यहां रेस्टोरेंट आदि खोल देने चाहिए तांकि पर्यटक आएं और व्यापारियों की कुछ बिक्री हो । उन्होंने ये भी कहा कि सरकार कोविड कर्फ्यू को अब वापस ले।