हरिद्वार:
उत्तराखंड में कुंभ मेले के दौरान सरकार कोरोना जाँच में बड़े फर्जीवाड़े की खबर सामने आ रही हैं ।एंटीजन टेस्ट करने वाली एक फर्म की लगभग 1 लाख जाँच पर संदेह बना हुआ हैं,जिन पर जाँच चल रही हैं ।
दरअसल,हाई कोर्ट ने आदेश दिया था कि रोजाना 50000 जांचे कुंभ के दौरान होनी चाहिए ।जिसके लिए सरकार ने 9 फर्मो को आरटी-पीसीआर और एंटीजन टेस्ट करवाने की जिम्मेदारी दी ।
पंजाब के एक व्यक्ति द्वारा शिकायत की गयी,जिसको लेकर जब शुरुआती जाँच हुई तो एक फर्म की जाँच में एक लाख जाँच फर्जी पायी गयी ।
सरकार से ज्यादा से ज्यादा पैसे वसूलने के लिए एंटीजन टेस्टों की संख्या में बड़ा फर्जीवाड़ा किया है।फर्म द्वारा फर्जी आधार कार्डों को दर्शाया गया है और इस प्रकार के सभी टेस्टों को नेगेटिव भी दिखाया गया है।साथ ही एक मोबाइल नंबर का इस्तेमाल किया गया और एक ही पते पर 500 जाँच की गयी ।
शासन को जब इसके बारे में जानकारी दी गयी तो डीएम हरिद्वार को शासन ने इसकी जाँच सौंप दी और 15 दिन में रिपोर्ट मांगी हैं ।
अब इससे सरकार सीधा विपक्ष के निशाने पर आ गयी हैं ।