स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
उत्तराखंड के नैनीताल में राजभवन को जाने वाले मुख्य मार्ग में एक पेड़ गिरने से मार्ग घंटों बाधित रहा । पेड़ के साथ हाई टेंशन लाइन भी श्रतिग्रस्त हो गई । फायर सर्विस ने पहुंचकर पेड़ काटा और फिर गाड़ियां पास हुई ।
नैनीताल में मल्लीताल मस्जिद से राजभवन को जाने वाले मार्ग में दोपहर 12:30 बजे एक तिलौज का पेड़ गिर गया । राज्यपाल बेबी रानी मौर्या इनदिनों परिवार के साथ नैनीताल प्रवास पर हैं । राजभवन मार्ग के बंद होने से अधिकारियों के हाथ पैर फूल गए ।
पेड़ गिरते गिरते 33,000 वॉट हाई टेंशन व अन्य तारों को भी लेकर सड़क में गिर गया । गनीमत ये रही कि विद्युत लाइन में करेंट नहीं था । नैनीताल के इस मुख्य मार्ग में वाहन लौटने को मजबूर हुए और आदमी नीचे से झुककर आरपार गए ।
हाई टेंशन लाइन, पाइंस पवार हाउस से नैनीताल को आई थी, ये लाइन इमरजेंसी की चेंज ओवर सर्किट है । विद्युत की चैनल, लाइन, अर्थ वायर, गार्डिंग वायर, डिस्क श्रातिग्रस्त हो गया । तिलौज का पेड़ अंदर से खोखला हो गया था जो निजी भूमि से राजभवन मार्ग में गिरा।
इसकी सूचना वन विभाग के अलावा विद्युत और फायर सर्विस विभाग को दी गई । आनन फानन में अन्य विभागों के साथ फायर सर्विस विभाग के जवानों ने वुड कटर मशीन से पेड़ को काटा और फिर मार्ग को खोला । राजभवन मार्ग में बीते रोज भी राजभवन को राशन ले जाता एक ट्रक खराब हुआ था, जिसके कारण घंटों जाम लग गया था ।