हरक सिंह रावत त्रिवेंद्र सिंह रावत को बेचारा और साधारण सा विधायक बोलकर त्रिवेंद्र की चुटकी ले रहे हैं।
दरअसल,सन्निनिर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष शमशेर सिंह सत्याल को हटाने को लेकर सरकार पर बड़ा दवाब बन चुका हैं । क्यूंकि हरक सिंह रावत ने अध्यक्ष सत्याल को त्रिवेन्द्र सिंह रावत के इशारे पर काम करने वाला बताया हैं ।
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी,बिशन सिंह चुफाल,प्रदेश अध्यक्ष भाजपा मदन कौशिक,बंशीधर भगत,रायपुर विधायक उमेश शर्मा काऊ ने शमशेर सिंह सत्याल को हटाने की पेशकश की हैं।
साथ ही कुम्भ में कोविड-19 रिपोर्ट फर्जीवाड़ा मामला में मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत बनाम त्रिवेंद्र सिंह रावत की जुबानी जंग चालू हैं। क्यूंकि कुम्भ में कोविड-19 रिपोर्ट फर्जीवाड़ा मामला त्रिवेन्द्र सिंह रावत के मुख्यमंत्री रहते समय का था ।
अब इस जुबानी जंग में कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत सीएम तीरथ रावत के बचाव में आ गये और हरक सिंह रावत ने कहा कि, तीरथ सिंह को बने हुए 3 महीने हुए हैं तो इनके कार्यकाल में कोई ऐसा कार्य नहीं हुआ है जिसमें फर्जीवाड़ा हो सके।
हरक सिंह रावत ने कहा कि इस मामले में जांच चल रही है और जल्द ही जांच में साबित हो जाएगा कि कौन दोषी है। साथ ही त्रिवेंद्र सिंह रावत को बेचारा और साधारण सा विधायक बोलकर हरक सिंह रावत ने चुटकी ली ।
देखा जाये तो पूरी कैबिनेट के एक सुर में बात करने से त्रिवेन्द्र सिंह रावत बुरे फसे हैं ।देखना बड़ा दिलचस्प होगा की यह जुबानी जंग आगे क्या मोड़ लेती हैं ।