देहरादून :
कुंभ मे लाखों की फर्जी कोरोना रिपोर्ट के घोटालो के मास्टर माइंड भाजपाइयो के खास है ।घोटाला करने वाली लैब संचालकों की भाजपाइयो से नज़दीकियां अब सामने आने लगी है।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत से लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जय प्रकाश नड्डा, केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, शिक्षा मंत्री और हरिद्वार से सांसद रमेश पोखरियाल निशंक के अलावा तमाम बड़े नेताओं के साथ इन लैब संचालकों की नज़दीकियां अब सामने आने लगी है।
पूरी दुनिया में उत्तराखंड का नाम बेकार होने के बावजूद इन लैब संचालको पर इसलिए कार्यवाही नहीं हुई क्योंकि यह भाजपाइयों के बहुत करीबी हैं ।
अब जो भाजपियों का करीबी हो उसपर कार्यवाही करना एसआईटी जैसी सामान्य संस्था के लिए बहुत कठिन है।
कुंभ में हुए जाँच घोटाले को लेकर जहाँ एक तरफ उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत किसी सिटिंग जज से जांच की मांग कर चुके हैं और खुद को पाक साफ दिखाने के लिए तीरथ सिंह रावत इस घोटाले के अपने कार्यकाल से पहले होने का दावा कर रहे थे।लेकिन अब कंपनी संचालकों के तीरथ सिंह रावत के साथ ताजा फोटो काफी कुछ बयां करने लगे हैं।
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस की प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसोनी ने कहा कि,यह फर्जीवाड़ा करने वाली कंपनी का मालिक और मास्टरमाइंड शरत पंत मैक्स कारपोरेट सर्विसेज कुम्भ मेला कंपनी का मालिक है, इसकी पत्नी मल्लिका पन्त भी कम्पनी की मालकिन है।
दसौनी ने कहा कि, शरद पंत की जिस तरह से भाजपा के सभी दिग्गजों के साथ फोटो सामने आ रही हैं उससे यही साबित होता है। शरद पंत के भाजपा के नेताओं के साथ किस तरह के संबंध हैं और इतने बड़े स्तर के फर्जीवाड़े को अंजाम वह किसके इशारे पर और संरक्षण में दे पाया।
दसोनी ने कहा कि, शरद पंत भुवन जोशी के भांजे हैं जो कि केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री के पीए हैं और दसोनी ने आरोप लगाया कि, उन्हीं के रसूख और संबंधों के चलते शरद पंत को यह ठेका दिलवाया गया।
अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि, भाजपाइयो के खास फर्जी कोरोना रिपोर्ट के घोटालो के मास्टर माइंड पर सरकार कब तक कार्यवाही करती हैं ।