रिपोर्ट- मनोज नौडियाल
कोटद्वार।
भाबर के लूथापुर में स्थित मेडिकल कॉलेज की प्रस्तावित भूमि पर अवैध खनन का मामला सामने आया है। खनन माफियाओं ने उक्त जमीन पर गहरे-गहरे गड्ढे कर दिए हैं। जिसके चलते यहां पर हाइटेंशन लाइन के पोल और कुछ पेड़ो के गिरने की आशंका बन गया है, क्योंकि इनके जड़ के करीब से ही खनन माफियाओं ने खनन करना शुरू किया और आज नौबत बड़ी खराब है।
उधर, मेडिकल कॉलेज की चारदीवारी भी अधिकांश जगहों पर खस्ताहाल हो चुकी है। वहीं नगर प्रशासन का इस ओर ध्यान न देना इन अवैध खनन माफियाओं के हौंसले को और बुलंद कर रहा है।
यह है पूरा मामला
बता दें कि, पूर्व वर्ती सरकार के दौरान कोटद्वार में मेडिकल कॉलेज निर्माण को लेकर भाबर के लूथापुर में तकरीबन 192 बीघा भूमि स्वीकृत हुई। जिसमें चारदीवारी भी की गई। लेकिन आज मेडिकल कॉलेज की भूमि को देख पता नही लगता कि, आखिर भूमि कहाँ पर है। हालांकि कुछ जगहों पर बनी चारदीवारी नजर तो आ रही है लेकिन कहीं पर खस्ताहाल हालत में है। उसे देख ऐसा लगता है कि, मेडिकल कॉलेज की बेसमेंट पार्किंग की व्यवस्था तो शायद हो गई है।
क्योंकि इस जमीन पर 30 से 40 फिट गहरे गड्ढे नजर आ रहे हैं और यह काम किया है अवैध खनन करने वालों ने। दरअसल, पूरी भूमि को खनन माफियाओं ने खोद डाला है। जिससे यहां पर मौजूद हाइटेंशन लाइन के पोल और कुछ पेड़ो के गिरने का अंदेशा बन गया है। क्योंकि इनकी जड़ तक का खुदान खनन वालों ने कर दिया है।
अब ये कब गिरे इसका कुछ पता नहीं हैं। इतना जरूर है इस खनन के चलते यहां पर एक बड़ा खतरा बन गया है। जो कभी भी किसी बड़ी दुर्घटना को दावत दे सकता है।
अब सवाल ये उठता है कि, आखिर क्यों कोटद्वार प्रशासन ने इस ओर ध्यान नहीं दिया जो अपने आप में बड़ी लापरवाही है। अब देखना ये होगा कि, आगे इस प्रकरण में क्या होता है। ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।