धामी को मुख्यमंत्री बनाए जाने से भाजपा के सीनियर मंत्री नाराज हो गये है ।
शुक्रवार को तीरथ सिंह रावत के इस्तीफा देने के बाद प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के चुनाव के लिए बहुत से नाम चर्चा में थे ।लेकिन भाजपा हाईकमान ने युवा नेतृत्व पर भरोसा जताते हुए पुष्कर सिंह धामी को मुख्यमंत्री बना दिया ।
अब ऐसा होने से वरिष्ठ मंत्री तो नाराज होने ही थे । नाराज मंत्रियों में सतपाल महाराज और हरक सिंह रावत शामिल है ।
नाराज तो और मंत्री विधायक भी हैं लेकिन इन दोनों की नाराजगी इन के हाव भाव से बीजेपी कार्यालय में ही दिखने लगी थी।
नाराजगी का कारण भी साफ हैं कि ,लगातार नाम आने के बावजूद पार्टी ने सतपाल महाराज को सीएम नहीं बनाया जबकि उनका राष्ट्रीय स्तर का कद माना जाता है ।
वही हरक सिंह रावत इतने जूनियर विधायक को मुख्यमंत्री बना देने से नराज हैं । हरक सिंह 28 साल की उम्र में विधायक बन गए थे और यूपी से उत्तराखंड तक कई सरकारों में मंत्री रहे है । ऐसे में 2012 में विधायक बनने वाले धामी उनसे कही जूनियर है।
सतपाल महाराज की नाराजगी पार्टी कार्यालय में ही दिखाई दे गई थी, मुख्यमंत्री का नाम घोषित होते ही उनके हाव भाव बता रहे थे वो नाराज हैं ।वही वो बीजेपी कार्यालय से बाहर निकल गए।
सतपाल महाराज की नाराजगी इतनी बढ़ गयी की देर शाम सतपाल महाराज दिल्ली रवाना हो गए।
अब देखना बड़ा दिलचस्प होगा कि आलाकमान हरक और सतपाल की नाराजगी कैसे दूर करती हैं ।