पूर्व विधायक गणेश गोदियाल को कांग्रेस ने प्रदेश अध्यक्ष बनाया हैं तथा विधायक प्रीतम सिंह को नेता प्रतिपक्ष बनाया गया है।
साथ ही कांग्रेस ने उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव हरीश रावत को चुनाव संचालन समिति का अध्यक्ष बनाया है।
पंजाब कांग्रेस की तरह उत्तराखंड में भी कांग्रेस ने एक अध्यक्ष के साथ चार कार्यकारी अध्यक्ष बनाए हैं, रणजीत रावत, भुवन कापड़ी, जीतराम और तिलक राज बेहड़ इन चारों को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया गया है।
नेता प्रतिपक्ष इन्दिरा ह्रदयेश के निधन के बाद से कांग्रेस उत्तराखंड में बदलाव करने वाली हैं इसे संकेत मिल रहे थे ।लंबे समय से प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के चयन पर चल रही अटकले अब समाप्त हो गयी ।
हालाँकि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह अपने पद को छोड़ना नही चाहते थे जिसको लेकर कांग्रेस हाईकमान विधायको और बड़े नेताओं के साथ विचार विमर्श कर रही थी ।
सभी नेताओं की सहमति के बाद केंद्रीय आलाकमान ने युवा और अनुभवी नेताओं को जोड़ते हुए प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के नाम पर ऐलान कर दिया है और साथ ही हरीश रावत को चुनाव संचालन समिति की अध्यक्ष की जिम्मेदारी देकर बता दिया हैं कि 2022 में हरीश रावत ही कांग्रेस को सत्ता में वापिस ला सकते हैं ।