देहरादून स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर भारी अनियमितता की आशंका के चलते रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया रिफांरमिस्ट उत्तराखण्ड के प्रदेश अध्यक्ष गोपाल वनवासी ने जिलाधिकारी देहरादून को उच्च स्तरीय जांच सी०बी०आई० से कराने सम्बन्धी ज्ञापन भेज दिया है।
स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट पर वित्तीय व कार्यों में अनियमितता के आरोपों के चलते पहले भी एस०आई०टी० से जांच करायी जा रही थी। भारी अनियमितता के कारण सैकड़ों अधीकारीयों की नौकरी पर बात आने की आशंका के कारण मामले को राजनीतिक प्रभाव के कारण बन्द करा दिया गया ।
एस०आई०टी० ने अपनी जांच रिपोर्ट आज भी प्रस्तुत नहीं किया है, जांच एजैंसी ने स्मार्ट सीटि प्रोजेक्ट से जुड़े २०० से ज्यादा फाईलें, गायब होने की बात बतायी गयी थी ।
गोपाल वनवासी ने स्पष्ट किया कि, यदि जांच नहीं की जाती है तो आन्दोलन के साथ साथ न्यायालय की शरण लेने को मजबूर होना पड़ेगा ।