स्टोरी(कमल जगाती, नैनीताल):-
नैनीताल और आसपास के पर्यटक स्थलों में दो महीनों से कोरोना कर्फ्यू लागू होने के बाद एक बार फिर ग्रीष्मकालीन पर्यटन सीजन के दौरान पर्यटको की भीड़ उमड़ने लगी हैं।
कोविड नियमो में सरकार द्वारा छूट मिलने के बाद पर्यटकों की बढ़ती संख्या देख, पर्यटन से जुड़े व्यवसायी भी खुश हैं ।
नैनीताल, भीमताल, मुक्तेश्वर, रामगढ़ आदि पर्यटक स्थलों में पर्यटक गर्मि से बचने के लिए पहाड़ो का रुख कर रहे है । कोरोना काल में पर्यटकों की आवाजाही पर रोक लग गई थी, जिससे पर्यटन से जुड़े व्यवसाइयों की अर्थव्यवस्था बिगड़ गई थी।
नैनीताल के स्नो व्यू, नैनीझील, टिफिन टॉप, ज़ू, केव गार्डन, ट्रॉली, मॉल रोड आदि पर्यटन स्थलों में सुनसानी पसर गई थी। हजारों लोग बेरोजगार हो गए या दाने दाने को मोहताज हो गए । लेकिन राज्य सरकार ने कड़े नियमों में ढील देनी शुरू की और राज्य सरकार ने पर्यटकों के लिए नियमावली जारी कर सोशियल डिस्टेंसिंग के साथ सैनेटाइज करते हुए देहरादून स्मार्ट सिटी ऐप में रजिस्टर करके प्रदेश में कहीं भी आने की अनुमति दे दी।
पर्यटक भी सरकार द्वारा मिली छूट के बाद प्रकृति और शान्ति का आनंद उठाने नैनीताल पहुंच रहे है । पर्यटकों की आवाजाही से पर्यटन व्यवसाइयों के चेहरे भी खिल गए।
वहीं पुलिस ने भी पर्यटकों की भारी भीड़ को नियंत्रण करने के लिए नगर से बाहर पार्किंग की व्यवस्था की है। नगर में अलग अलग जगहों में भी पुलिस कोविड नियम तोड़ने वालों पर कार्यवाही भी कर रही है।