यूकेडी नेता ने उखाड़ फेंका बेनीताल बुग्याल पर लगा “प्राइवेट प्रॉपर्टी” का बोर्ड। कहां सख्त भू कानून की जरूरत।
बहुचर्चित बेनताल अतिक्रमण प्रकरण में कल यूकेडी नेता उमेश खण्डूड़ी ने मोर्चा खोल दिया हैं।
उत्तराखंड में भूमाफियों ने हर जगह अपने कब्जे बना लिए हैं जो धीरे धीरे अपने पैर पहाड़ो में जमाते ही जा रहें हैं । जिसे लेकर युकेडी ने आंदोलन शुरू कर दिया ।जल्द ही ये आन्दोलन बहुचर्चित हो गया और उत्तराखंड की जनता भी अब साथ आने लगी ।
कल यूकेडी नेता उमेश खण्डूड़ी ने अतिक्रमण प्रकरण में मोर्चा खोलते हुए भूमाफियाओं द्वारा कब्जा की हुई जमीन पर लगा निजी सम्पति का बोर्ड तोड़कर इसकी शुरुआत की ।
दरअसल आसपास के ग्रामसभाओं की गौचर पनघट क्षेत्र- बेनताल बुग्याल पर बाहरी लोगों का कब्जा हो गया है। 1600 हेक्टयर जमीन पहाड़ियों के हाथ से निकलकर भूमाफियाओं के हाथों में गयी।
उमेश खण्डूड़ी ने वरिष्ठ नेता के एल शाह व यूकेडी के अन्य कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर अतिक्रमण को हटाया।
खण्डूड़ी ने कहा कि, खुद उनके परदादाओं के समय से ये यहां के गांवों का गौचर क्षेत्र था तो कैसे ये जमीन किसी एक की हो सकती है।यदि आज नहीं जागे तो पूरा पहाड़ बिक जाएगा।एक नए सशक्त भूक़ानून की अब सख्त जरूरत है।